ETV Bharat / city

धर्मपुर के आर्मी कैंटीन में उमड़ी भीड़, पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की

धर्मपुर की आर्मी कैंटीन के बाहर सोमवार को भारी भीड़ देखने को मिली. इस पर थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल मौके पर स्वयं पंहुचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए रखने की हिदायत दी है.

army canteen dharampur crowd
army canteen dharampur crowd
author img

By

Published : May 11, 2020, 8:14 PM IST

मंडी/धर्मपुरः जिला मंडी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की तीसरा चरण जारी है. इस दौरान उपमंडल धर्मपुर की आर्मी कैंटीन के बाहर सोमवार को भारी भीड़ देखने को मिली. बताया जा रहा है कि लोग सुबह पांच बजे ही लाइन में लग जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं.

थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल स्वयं मौके पर पंहुचे और स्थिती का जायजा लिया. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की हिदायत दी. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से आर्मी कैंटीन खुली है और तभी से यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी प्रतिदिन 30 लोगों के नाम लिखते हैं और क्रमवार उन्हें सेनिटाइज करके अंदर सामान लेने के लिए भेजते हैं, लेकिन भीड़ इतनी है कि उन्हें भी लोगों से बार-बार आग्रह करना पड़ रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मुंह पर मास्क लगाकर रखें.

उन्होंने कहा कि अगर पूर्व सैनिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो फिर उन्हें कैंटीन को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. कैंटीन के मैनेजर लेखराज ने कहा कि जब वह यहां पंहुचते हैं, उससे पहले ही लाइन लगी होती है. यहां आने वाले आर्मी के पूर्व सैनिकों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए आग्रह किया जाता है.

पुलिस भी यहां लगातार यहां ड्यूटी दे रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए यहां गोले लगाए गए हैं. प्रतिदिन 30 पूर्व सैनिकों को क्रमवार सामान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार सभी से आग्रह किया जा रहा है कि वह कोविड-19 को लेकर जारी नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें- टेली मेडिसिन सेवा बनी लॉकडाउन में इलाज का कारगर जरिया, अब तक 80 लोगों ने ली सेवाएं

मंडी/धर्मपुरः जिला मंडी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की तीसरा चरण जारी है. इस दौरान उपमंडल धर्मपुर की आर्मी कैंटीन के बाहर सोमवार को भारी भीड़ देखने को मिली. बताया जा रहा है कि लोग सुबह पांच बजे ही लाइन में लग जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं.

थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल स्वयं मौके पर पंहुचे और स्थिती का जायजा लिया. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की हिदायत दी. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह से आर्मी कैंटीन खुली है और तभी से यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी प्रतिदिन 30 लोगों के नाम लिखते हैं और क्रमवार उन्हें सेनिटाइज करके अंदर सामान लेने के लिए भेजते हैं, लेकिन भीड़ इतनी है कि उन्हें भी लोगों से बार-बार आग्रह करना पड़ रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मुंह पर मास्क लगाकर रखें.

उन्होंने कहा कि अगर पूर्व सैनिक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो फिर उन्हें कैंटीन को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. कैंटीन के मैनेजर लेखराज ने कहा कि जब वह यहां पंहुचते हैं, उससे पहले ही लाइन लगी होती है. यहां आने वाले आर्मी के पूर्व सैनिकों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए आग्रह किया जाता है.

पुलिस भी यहां लगातार यहां ड्यूटी दे रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए यहां गोले लगाए गए हैं. प्रतिदिन 30 पूर्व सैनिकों को क्रमवार सामान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार सभी से आग्रह किया जा रहा है कि वह कोविड-19 को लेकर जारी नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें- टेली मेडिसिन सेवा बनी लॉकडाउन में इलाज का कारगर जरिया, अब तक 80 लोगों ने ली सेवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.