ETV Bharat / city

हटली पुलिस ने नष्ट की हजारों मिलीलीटर शराब, पिछले साल 47 मामलों में पकड़ी गई थी अवैध शराब - अवैध शराब नष्ट

हटली थाने के कार्यकारी प्रभारी उधम सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद हटली क्षेत्र में पिछले साल 47 अवैध शराब के मामलों में पकड़ी गई.

हटली पुलिस
हटली पुलिस
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:26 PM IST

सरकाघाट/मंडीः हटली पुलिस ने पिछले साल 47 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया. इस बात की पुष्टि हटली थाने के कार्यकारी प्रभारी उधम सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद हटली क्षेत्र में पिछले साल 47 अवैध शराब के मामलों में पकड़ी गई.

अवैध शराब को एक्साइज विभाग की मौजूदगी में नष्ट किया गया. इसमें देशी शराब 143250 एमएल, अंग्रेजी शराब 37500 एमएल और लाहण 22000 एमएल नष्ट की गई. पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान शराब को नाली में बहा दिया.

छापामारी के दौरान बरामद शराब नष्ट

इस मौके पर सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त सरकाघाट रमेश चौहान व एक्साइज विभाग के अधिकारी निर्देश चौहान मौजूद थे. बता दें कि हटली क्षेत्र में पिछले साल पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना और गश्त के दौरान विभिन्न स्थानों पर छापामारी के दौरान यह शराब बरामद की गई थी. ऐसे में बहुत अ‌धिक मात्रा में यह शराब जमा हो गई थी. इसलिए पुलिस ने शराब को आबकारी एवं कराधान आयुक्त सरकाघाट की मौजूदगी में नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ हुई सरकारी खरीद, गेहूं खरीद की तय सीमा बढ़ाने के साथ कोटे में भी हुआ इजाफा

सरकाघाट/मंडीः हटली पुलिस ने पिछले साल 47 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया. इस बात की पुष्टि हटली थाने के कार्यकारी प्रभारी उधम सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद हटली क्षेत्र में पिछले साल 47 अवैध शराब के मामलों में पकड़ी गई.

अवैध शराब को एक्साइज विभाग की मौजूदगी में नष्ट किया गया. इसमें देशी शराब 143250 एमएल, अंग्रेजी शराब 37500 एमएल और लाहण 22000 एमएल नष्ट की गई. पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान शराब को नाली में बहा दिया.

छापामारी के दौरान बरामद शराब नष्ट

इस मौके पर सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त सरकाघाट रमेश चौहान व एक्साइज विभाग के अधिकारी निर्देश चौहान मौजूद थे. बता दें कि हटली क्षेत्र में पिछले साल पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना और गश्त के दौरान विभिन्न स्थानों पर छापामारी के दौरान यह शराब बरामद की गई थी. ऐसे में बहुत अ‌धिक मात्रा में यह शराब जमा हो गई थी. इसलिए पुलिस ने शराब को आबकारी एवं कराधान आयुक्त सरकाघाट की मौजूदगी में नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ हुई सरकारी खरीद, गेहूं खरीद की तय सीमा बढ़ाने के साथ कोटे में भी हुआ इजाफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.