ETV Bharat / city

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के साथ संवाद: राज्यपाल बोले- UNIVERSITY नंबर 1 बने इस दिशा में हो प्रयास - सरदार पटेल यूनिवर्सिटी

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने नवगठित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (Sardar Patel University Mandi) के प्रशासकों और शिक्षकों से आहवान किया है कि वे इस यूनिवर्सिटी को देश भर में नंबर 1 यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में प्रयास करें, ताकि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी दूसरों के लिए गाईड की भूमिका निभा सके. पढ़ें पूरी खबर...

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 12:52 PM IST

मंडी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने नवगठित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (Sardar Patel University Mandi) के प्रशासकों और शिक्षकों से आहवान किया है कि वे इस यूनिवर्सिटी को देश भर में नंबर 1 यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में प्रयास करें, ताकि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी दूसरों के लिए गाईड की भूमिका निभा सके. यह आहवान उन्होंने आज कुलपति के नाते पहली मर्तबा यूनिवर्सिटी का दौरा करने के दौरान अपने संबोधन में कही. उन्होंने यूनिवर्सिटी में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और शिक्षकों के साथ संवाद भी किया.

राज्यपाल आर्लेकर ने कहा कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी अभी-अभी बनी है और इसमें बहुत सी चीजें ऐसी हैं, जो नए उदाहरणों के तौर पर की जा सकती हैं. बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ बेहतरीन व्यवस्था और समाज के प्रति अपने दायित्वों को बेहतरीन ढंग से निर्वहन करके इस दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सब कुछ दिनों में संभव नहीं, लेकिन भविष्य में एक उदाहरण बनने के लिए आज से ही प्रयास किए जाने जरूरी हैं.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.

इस मौके पर उन्होंने नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों के उदाहरण भी पेश किए. राज्यपाल ने कहा कि उस दौर में विपरित परिस्थितियों के बावजूद इन विश्वविद्यालयों ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन उदाहरण पेश किए, जिनकी मिसाल आज दिन तक दी जाती है. वहीं उन्होंने शिक्षकों के साथ भी संवाद किया और उनकी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने वाली सोच के बारे में जाना और अपने विचार भी सांझा किए.

मंडी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने नवगठित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (Sardar Patel University Mandi) के प्रशासकों और शिक्षकों से आहवान किया है कि वे इस यूनिवर्सिटी को देश भर में नंबर 1 यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में प्रयास करें, ताकि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी दूसरों के लिए गाईड की भूमिका निभा सके. यह आहवान उन्होंने आज कुलपति के नाते पहली मर्तबा यूनिवर्सिटी का दौरा करने के दौरान अपने संबोधन में कही. उन्होंने यूनिवर्सिटी में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और शिक्षकों के साथ संवाद भी किया.

राज्यपाल आर्लेकर ने कहा कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी अभी-अभी बनी है और इसमें बहुत सी चीजें ऐसी हैं, जो नए उदाहरणों के तौर पर की जा सकती हैं. बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ बेहतरीन व्यवस्था और समाज के प्रति अपने दायित्वों को बेहतरीन ढंग से निर्वहन करके इस दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सब कुछ दिनों में संभव नहीं, लेकिन भविष्य में एक उदाहरण बनने के लिए आज से ही प्रयास किए जाने जरूरी हैं.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.

इस मौके पर उन्होंने नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों के उदाहरण भी पेश किए. राज्यपाल ने कहा कि उस दौर में विपरित परिस्थितियों के बावजूद इन विश्वविद्यालयों ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन उदाहरण पेश किए, जिनकी मिसाल आज दिन तक दी जाती है. वहीं उन्होंने शिक्षकों के साथ भी संवाद किया और उनकी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने वाली सोच के बारे में जाना और अपने विचार भी सांझा किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.