ETV Bharat / city

मंडी के इन क्षेत्रों में हुआ ताजा हिमपात, बर्फ से जमी कमरूनाग व पराशर झील - मंडी बर्फबारी न्यूज

जिला की कमरूनाग व पराशर झील में शनिवार को एक फुट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है, जिससे दोनों झील जम गई हैं. इसके अलावा बर्फबारी होने की वजह से क्षेत्र में बिजली, पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है.

fresh snowfall in mandi
बर्फ से जमी झील
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 5:00 PM IST

मंडी: जिला की कमरूनाग व पराशर झील में शनिवार को एक फुट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है. भारी बर्फबारी के कारण दोनों झीलें जम गई हैं. इसके अलावा बर्फबारी होने की वजह से क्षेत्र में बिजली, पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है.

fresh snowfall in mandi
बर्फ से लदे पहाड़

बता दें कि जंजैहली घाटी में छह इंच से एक फुट तक ताजा हिमपात हुआ है और जिला के ऊपरी इलाकों मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई हैं. प्रशासन ठप पड़ी सेवाओं को बहाल करने में जुटा है. शनिवार को मौसम खुलने पर लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने सड़क, बिजली और पानी की सुविधाओं को सुचारू करने का काम शुरू कर दिया है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों के लिए ये सुविधाएं शाम तक बहाल कर दी जाएंगी.

fresh snowfall in mandi
पराशर झील
fresh snowfall in mandi
कमरूनाग झील.

बागवान मनसा राम ने बताया कि बीते तीन सालों से समय पर बर्फबारी होने से अच्छी फसल हो रही है, बर्फबारी होने से इस बार भी अच्छी फसल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में बर्फबारी होने से खेतों में चूहे की समस्या भी खत्म हो जाती है, जबकि घास भी अच्छी होती है. ऐसे में हिमपात किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है.

वीडियो

मंडी: जिला की कमरूनाग व पराशर झील में शनिवार को एक फुट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है. भारी बर्फबारी के कारण दोनों झीलें जम गई हैं. इसके अलावा बर्फबारी होने की वजह से क्षेत्र में बिजली, पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है.

fresh snowfall in mandi
बर्फ से लदे पहाड़

बता दें कि जंजैहली घाटी में छह इंच से एक फुट तक ताजा हिमपात हुआ है और जिला के ऊपरी इलाकों मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई हैं. प्रशासन ठप पड़ी सेवाओं को बहाल करने में जुटा है. शनिवार को मौसम खुलने पर लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने सड़क, बिजली और पानी की सुविधाओं को सुचारू करने का काम शुरू कर दिया है. जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों के लिए ये सुविधाएं शाम तक बहाल कर दी जाएंगी.

fresh snowfall in mandi
पराशर झील
fresh snowfall in mandi
कमरूनाग झील.

बागवान मनसा राम ने बताया कि बीते तीन सालों से समय पर बर्फबारी होने से अच्छी फसल हो रही है, बर्फबारी होने से इस बार भी अच्छी फसल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दिसंबर में बर्फबारी होने से खेतों में चूहे की समस्या भी खत्म हो जाती है, जबकि घास भी अच्छी होती है. ऐसे में हिमपात किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है.

वीडियो
Intro:मंडी। भारी बर्फबारी से कमरूनाग व पराशर झील जम गई हैं। इन झीलों का नजारा देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा है। हालांकि यहां जाने के लिए पर्यटकों को अभी मनाही है। वर्तमान में यहां जाना जान जोखिम में डालना हो सकता है। कमरूनाग व पराशर झील में करीब एक फुट से अधिक ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। Body:वहीं, जंजैहली घाटी में छह इंच से एक फुट तक ताजा हिमपात हुआ है। बेशक इस बर्फबारी से बागवान गदगद हैं, लेकिन यह बर्फबारी दुश्वारियां साथ लेकर आई हैं। मंडी जिला के उपरी कई इलाकों में भारी बर्फबारी से सड़क, पानी व बिजली सेवाएं बाधित हो गई हैं। जिन्हें सुचारू करने के लिए प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। बीते दो दिनों तक जारी रहा बर्फबारी के दौर से सेवाएं सुचारू करने में विभागीय टीमों को दिक्कतें पेश आईं। शनिवार को मौसम खुलने पर टीमों ने युद्ध स्तर पर अपना काम शुरू किया। उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक कई इलाकों में बिजली, सड़क व पानी सेवाएं पूरी तरह से चालू हो सकती हैं। बागवान मनसा राम ने बताया कि बीते तीन वर्षों से बर्फबारी से अच्छी व सही समय पर हो रही है। जिससे फसल भी अच्छी होन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में हो रही बर्फबारी से खेतों में चूहे की समस्या भी खत्म हो जाती है। जबकि घास आदि भी अच्छा होता है। उन्होंने बताया कि यह बर्फबारी फसलों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। यह भी सच है कि बर्फबारी दुश्वारियां लेकर भी आती है, लेकिन बागवानों के लिए बर्फबारी बेहद जरूरी है। ताकि फसल अच्छी हो सके। उन्होंने बताया कि बर्फबारी अच्छी होने से पानी की कमी भी नहीं होती है।

बाइट - मनसा राम, बागवानConclusion:बता दें कि मंडी जिला की ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर अब थम गया है और मौसम खुल गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.