ETV Bharat / city

free medical camp in sundar nagar: महादेव में आयुष विभाग मंडी के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने जांची 407 मरीजों की सेहत

मंडी जिले के सुंदरनगर में हिमाचल आयुष विभाग (himachal ayush department) की ओर से फ्री मेडिकल कैंप (free medical camp in sundar nagar) लगाया गया था. इसमें 407 लोगों के स्वास्थ्य की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने की. विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उन्हें दवाएं भी मुहैया कराई गई और उन्हें बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया (health awareness program in sundar nagar) गया.

free medical camp in sundar nagar
फोटो.
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:29 PM IST

सुंदरनगर: आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश उपमंडल सुंदरनगर ने बुधवार को 5वां बहुउद्देशीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (free medical camp in sundar nagar) का आयोजन महादेव स्थित शिव मंदिर परिसर में किया. शिविर में आए विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उन्हें दवाएं भी मुहैया कराई गई.

उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकर्मा शर्मा ने बताया शिविर में 407 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. शिविर में ग्रामीणों में मधुमेह, रक्तचाप, त्वचा रोग, उदर रोग, रक्ताल्पता, श्वास रोग इत्यादि बीमारियों की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई. शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप शर्मा, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. हेमलता, डॉ. शालिनी, डॉ. अंकिता, डॉ. कल्पना व डॉ. पुनीत ने लोगों को रोगों के (mandi expert docters checked health) बचाव के उपाय बताएं.

वहीं, डॉ. सुकर्मा शर्मा ने शिविर के दौरान लोगों को बीमारियों से दूर रहने के बारे मेंं जागरूक (health awareness program in sundar nagar) किया. उन्होंने टीबी और कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इनके कोई भी लक्ष्य आने पर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपना उपचार कराएं और सही आहार-विहार व योग को अपना कर अपनी जीवन शैली का सुधार करें. इस मौके पर फार्मासिस्त निशा कौशल, लतेश चौधरी, अजय कुमार, गरजा देवी व शकुंतला के अलावा पदम तंज, सुनील कुमार व जयपाल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Liquor and non veg ban in malana: मलाणा गांव में शराब और नॉनवेज पर प्रतिबंध, ग्रामीणों ने देवता के आदेशानुसार लिया निर्णय

सुंदरनगर: आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश उपमंडल सुंदरनगर ने बुधवार को 5वां बहुउद्देशीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर (free medical camp in sundar nagar) का आयोजन महादेव स्थित शिव मंदिर परिसर में किया. शिविर में आए विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उन्हें दवाएं भी मुहैया कराई गई.

उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुकर्मा शर्मा ने बताया शिविर में 407 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. शिविर में ग्रामीणों में मधुमेह, रक्तचाप, त्वचा रोग, उदर रोग, रक्ताल्पता, श्वास रोग इत्यादि बीमारियों की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई. शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप शर्मा, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. हेमलता, डॉ. शालिनी, डॉ. अंकिता, डॉ. कल्पना व डॉ. पुनीत ने लोगों को रोगों के (mandi expert docters checked health) बचाव के उपाय बताएं.

वहीं, डॉ. सुकर्मा शर्मा ने शिविर के दौरान लोगों को बीमारियों से दूर रहने के बारे मेंं जागरूक (health awareness program in sundar nagar) किया. उन्होंने टीबी और कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इनके कोई भी लक्ष्य आने पर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अपना उपचार कराएं और सही आहार-विहार व योग को अपना कर अपनी जीवन शैली का सुधार करें. इस मौके पर फार्मासिस्त निशा कौशल, लतेश चौधरी, अजय कुमार, गरजा देवी व शकुंतला के अलावा पदम तंज, सुनील कुमार व जयपाल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Liquor and non veg ban in malana: मलाणा गांव में शराब और नॉनवेज पर प्रतिबंध, ग्रामीणों ने देवता के आदेशानुसार लिया निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.