सुंदरनगर: पूर्व विधायक एवं एआईसीसी के सदस्य सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्रियों व विधायकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार आम जनता को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के नियमों को अपना रही है, जबकि भाजपा के नेता ही अपनी सरकार के मुंह पर कालिख पोतकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के पीएसओ की कोरोना पॉजिटिव है. ऐसे में एहतियातन विधायक राकेश जम्वाल का भीं सैंपल लिया गया था, लेकिन वो खुद को आइसोलेट करने के बजाए पार्टी के कार्यक्रम में पहुंच गए.
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में समूचे हिमाचल से पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया था. कोविड-19 नियमों के तहत टेस्ट देने के बाद विधायक को अपने आप को आइसोलेट करना चाहिए था, लेकिन विधायक ने नियमों की अवहेलना करते हुए महामारी को फैलाने का काम किया है.
पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के नियम मात्र आम जनता पर ही लागू होते हैं, जबकि भाजपा नेताओं कोरोना के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के नियमों को भी दरकिनार करके समाज में एक असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है. ऐसे में सरकार को अपने मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई अमल में लानी चाहिए, जिससे कानून पर आम जनता का विश्वास बना रहे.
ये भी पढ़ें: HPCA स्टेडियम धर्मशाला के द्वार खोलने पर 26 तारीख की बैठक में होगा फैसला