ETV Bharat / city

31 अगस्त को नाचन दौरे पर आएंगे वन मंत्री राकेश पठानिया, देंगे करोड़ों की सौगात - Rakesh Pathania mandi visit

हिमाचल के वन मंत्री राकेश पठानिया जिला मंडी में नाचन विधानसभा में 31 अगस्त को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

Forest minister Rakesh Pathania
Forest minister Rakesh Pathania
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 3:46 PM IST

सुंदरनगर/मंडीः प्रदेश के वन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया जिला मंडी में नाचन विधानसभा के अपने दो दिवसीय दौरे के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वन मंत्री नाचन में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वन मंत्री 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे जवाला में फुट ब्रिज, 3 बजे सेगल में कॉपोरेशन सेल डिपो, 5 बजे वन निरीक्षण कुटीर, 5ः30 बजे टमरोह स्थित सयोसी में फुट ब्रिज का विधिवत उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद राकेश पठानिया गिरी पधर, सयोसी, कसौला में बनने वाले फुट ब्रिजों का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले वे सुबह 11 बजे नाचन विधान सभा क्षेत्र के तहत शिव मंदिर महादेव में नाचन भाजपा मंडल की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. उनका रात्रि ठहराव वन विश्राम गृह चैलचौक में होगा.

वहीं, एक सितम्बर को वन मंत्री सुबह 9 बजे वन विभाग, वन निगम और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारियों के साथ वन विश्राम गृह चैलचौक में जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वन मंत्री 11ः30 बजे छपराहन में फुट ब्रिज मंनजागण और 12 बजे छपराहन में वन रक्षक हट का शिलान्यास करेंगे. 3 बजे बीओ ऑफिस-कम-आवासीय सुविधा और फुट ब्रिज टूना का शिलान्यास करेंगे. इन कार्यक्रमों के बाद वन मंत्री का शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें- धूमल ने की ग्राम पंचायत चारियां दी धार के पुनर्गठन की मांग, पंचायती राज मंत्री को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में निजी स्कूल प्रबंधकों की मनमानी शुरू, लीविंग सर्टिफिकेट देने में कर रहे टाल-मटोल

सुंदरनगर/मंडीः प्रदेश के वन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया जिला मंडी में नाचन विधानसभा के अपने दो दिवसीय दौरे के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वन मंत्री नाचन में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वन मंत्री 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे जवाला में फुट ब्रिज, 3 बजे सेगल में कॉपोरेशन सेल डिपो, 5 बजे वन निरीक्षण कुटीर, 5ः30 बजे टमरोह स्थित सयोसी में फुट ब्रिज का विधिवत उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद राकेश पठानिया गिरी पधर, सयोसी, कसौला में बनने वाले फुट ब्रिजों का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले वे सुबह 11 बजे नाचन विधान सभा क्षेत्र के तहत शिव मंदिर महादेव में नाचन भाजपा मंडल की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. उनका रात्रि ठहराव वन विश्राम गृह चैलचौक में होगा.

वहीं, एक सितम्बर को वन मंत्री सुबह 9 बजे वन विभाग, वन निगम और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अधिकारियों के साथ वन विश्राम गृह चैलचौक में जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वन मंत्री 11ः30 बजे छपराहन में फुट ब्रिज मंनजागण और 12 बजे छपराहन में वन रक्षक हट का शिलान्यास करेंगे. 3 बजे बीओ ऑफिस-कम-आवासीय सुविधा और फुट ब्रिज टूना का शिलान्यास करेंगे. इन कार्यक्रमों के बाद वन मंत्री का शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ें- धूमल ने की ग्राम पंचायत चारियां दी धार के पुनर्गठन की मांग, पंचायती राज मंत्री को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- हमीरपुर में निजी स्कूल प्रबंधकों की मनमानी शुरू, लीविंग सर्टिफिकेट देने में कर रहे टाल-मटोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.