ETV Bharat / city

अवैध तरीके से सवारियां ढो रहे निजी वाहनों पर कसा शिकंजा, वसूला लाखों का जुर्माना - आरटीओ कुल्लू न्यूज

सुंदरनगर में परिवहन विभाग की स्पेशल फ्लाइंग स्क्वाड निजी वाहनों पर छापेमारी कर रही है. आरटीओ कुल्लू की फ्लाइंग स्क्वाड टीम के अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विभाग ने शिकायत के आधार पर कुछ वाहन चालकों ने सवारियों को गैरकानूनी तरीके से टैक्स छुपाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. इस पर उनकी टीम द्वारा कानून की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

rto kullu on private vehicles
rto kullu on private vehicles
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 5:12 PM IST

सुंदरनगरः जिला मंडी के सुंदरनगर में परिवहन विभाग की स्पेशल फ्लाइंग स्क्वाड की ओर से निजी वाहनों को बतौर टैक्सी चलाने के खिलाफ जारी विशेष अभियान से हड़कंप मच गया है. पिछले 4 दिनों से मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र में टीम की ओर से जगह-जगह नाकाबंदी कर लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

आरटीओ कुल्लू टीम की ओर से सुकेत टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों और देवभूमि ऑपरेटर एसोसिएशन शिमला के सहयोग से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि आरटीओ कुल्लू के अधिकार क्षेत्र में कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और शिमला जिला आते हैं और इन क्षेत्रों में निजी वाहनों पर सवारियां ढोने से सरकारी खजाने को इन चालकों द्वारा लाखों रूपयों की सेंध लगाई जा रही थी.

वीडियो.

इस पर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार परिवहन विभाग के आरटीओ कुल्लू रूप सिंह, अधिकारी संजय सहित अन्य दो कर्मचारियों की टीम लगातार अभियान छेड़े हुए हैं. वहीं, टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने इस कार्रवाई में राजनीतिक हस्तक्षेप होने का आरोप लगाया है.

आरटीओ कुल्लू की फ्लाइंग स्क्वाड टीम के अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विभाग ने शिकायत के आधार पर कुछ वाहन चालकों ने सवारियों को गैरकानूनी तरीके से टैक्स छुपाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. इस पर उनकी टीम द्वारा इन कानून की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

सुकेत टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के चेयरमैन विपन शर्मा ने कहा कि मंडी जिला में निजी वाहन सवारियों को एक जगह से दूसरे जगह पर अवैध रूप से लेकर जा रहे हैं. इससे टैक्सी चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर आरटीओ कुल्लू को एक शिकायत पत्र सौंपा था जिस पर आरटीओ कुल्लू की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सुंदरनगर पहुंचकर निजी वाहनों पर शिकंजा कसा है.

उन्होंने कहा कि आरटीओ द्वारा की जा रही कार्रवाई पर कुछ राजनीतिक लोग हस्तक्षेप कर रहे हैं. विपिन शर्मा ने कहा टैक्सी चालकों को अपनी रोजी रोटी कमा कर परिवार का गुजारा करने दें और बेवजह राजनीति रोटियां ना सेकें.

ये भी पढे़ं- 23 नवंबर को होगी जयराम कैबिनट की बैठक, शिक्षण संस्थान खोलने पर हो सकता है फैसला

ये भी पढे़ं- विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी, कर्मचारियों का होगा रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट

सुंदरनगरः जिला मंडी के सुंदरनगर में परिवहन विभाग की स्पेशल फ्लाइंग स्क्वाड की ओर से निजी वाहनों को बतौर टैक्सी चलाने के खिलाफ जारी विशेष अभियान से हड़कंप मच गया है. पिछले 4 दिनों से मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र में टीम की ओर से जगह-जगह नाकाबंदी कर लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

आरटीओ कुल्लू टीम की ओर से सुकेत टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों और देवभूमि ऑपरेटर एसोसिएशन शिमला के सहयोग से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि आरटीओ कुल्लू के अधिकार क्षेत्र में कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और शिमला जिला आते हैं और इन क्षेत्रों में निजी वाहनों पर सवारियां ढोने से सरकारी खजाने को इन चालकों द्वारा लाखों रूपयों की सेंध लगाई जा रही थी.

वीडियो.

इस पर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार परिवहन विभाग के आरटीओ कुल्लू रूप सिंह, अधिकारी संजय सहित अन्य दो कर्मचारियों की टीम लगातार अभियान छेड़े हुए हैं. वहीं, टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने इस कार्रवाई में राजनीतिक हस्तक्षेप होने का आरोप लगाया है.

आरटीओ कुल्लू की फ्लाइंग स्क्वाड टीम के अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि विभाग ने शिकायत के आधार पर कुछ वाहन चालकों ने सवारियों को गैरकानूनी तरीके से टैक्स छुपाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. इस पर उनकी टीम द्वारा इन कानून की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

सुकेत टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के चेयरमैन विपन शर्मा ने कहा कि मंडी जिला में निजी वाहन सवारियों को एक जगह से दूसरे जगह पर अवैध रूप से लेकर जा रहे हैं. इससे टैक्सी चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर आरटीओ कुल्लू को एक शिकायत पत्र सौंपा था जिस पर आरटीओ कुल्लू की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सुंदरनगर पहुंचकर निजी वाहनों पर शिकंजा कसा है.

उन्होंने कहा कि आरटीओ द्वारा की जा रही कार्रवाई पर कुछ राजनीतिक लोग हस्तक्षेप कर रहे हैं. विपिन शर्मा ने कहा टैक्सी चालकों को अपनी रोजी रोटी कमा कर परिवार का गुजारा करने दें और बेवजह राजनीति रोटियां ना सेकें.

ये भी पढे़ं- 23 नवंबर को होगी जयराम कैबिनट की बैठक, शिक्षण संस्थान खोलने पर हो सकता है फैसला

ये भी पढे़ं- विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना जारी, कर्मचारियों का होगा रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.