मंडी: हिमाचल प्रदेश मे आए दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसों की खबरें सुनने को मिलती है. वहीं, सड़क दुर्घटना का ताजा मामला रविवार को मंडी जिले सामने आया है. पराशर घूमने गए पांच दोस्त वापस लौटते समय कांडलू के पास हादसे का शिकार हो गए. आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में कार गहरी खाई में लुढ़क गई. दर्दनाक हादसे में पांचों कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार सभी युवक मंडी जिले के ही रहने वाले हैं और सभी पराशर घूमने गए हुए थे. वापस लौटते समय आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों और पीछे आ रही कार सवारों ने सभी कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए कटौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया.
हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दुर्घटना में घायलों की पहचान सुंदरनगर निवासी अमन और आशुतोष, बैहना निवासी अभय और मुकेश जबकि भंगरोटू निवासी मुकुल के रूप में हुई. सभी का इलाज मंडी जोनल अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: दिनेश हत्याकांड: परिजनों ने पुलिस से कहा- दोषियों को हो सख्त से सख्त सजा