मंडी: शहर के मोती बाजार में मिठाई दुकान के कारखाने (fire incident in mandi) में आग लग गई. बाजार में आगजनी से अफरा-तफरी मच गई. घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है. आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार मंडी शहर के बीचो-बीच स्थित मिठाइयों (Fire broke out in mandi market) के कारखाने में गैस सिलेंडर में आग लग गई. कामगारों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. आगजनी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि कारखाना रिहायशी इलाके में है. यहां दिन-रात भट्ठियां चलती है. ऐसे में आगजनी की घटना में काफी नुकसान हो सकता है. हर समय यहां खतरा बना रहता है.
मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर रितिका जिंदल (sdm mandi on fire incident) भी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह घटना गैस सिलेंडर में आग लगने की प्रतीत हो रही है. एसडीएम ने कहा कि यदि यह कारखाना रिहायशी एरिया में चलाया जा रहा है, तो इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मंडी शराब मामला: अब तक चार लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप