ETV Bharat / city

Education Interaction Program In Mandi: 8 जून को पड्डल मैदान में होगा राज्य स्तरीय शिक्षा संवाद कार्यक्रम, 20 हजार बच्चों को मिलेंगे लैपटॉप - Mandi Paddal Maidan

मंडी में 8 जून को राज्य स्तरीय शिक्षा संवाद एवं लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन (Education Interaction Program In Mandi) किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी समारोह के आयोजन पर चर्चा को लेकर शनिवार को मंडी में बुलाई एक उच्चस्तरीय बैठक के उपरांत दी.

Education Interaction Program In Mandi
मंडी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 3:51 PM IST

मंडी: मंडी में 8 जून को राज्य स्तरीय शिक्षा संवाद एवं लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Interaction Program In Mandi) ने यह जानकारी समारोह के आयोजन पर चर्चा को लेकर शनिवार को मंडी में बुलाई एक उच्चस्तरीय बैठक के उपरांत दी. हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय समारोह में जहां मंडी और आसपास के जिलों के लैपटॉप वितरण स्कीम के लाभार्थी, मेधावी बच्चों समेत अन्य विद्यार्थी, शिक्षाविद और अभिभावक पड्डल मैदान में माजूद रहेंगे वहीं, प्रदेशभर के लाभार्थी विद्यार्थी, शिक्षाविद और अभिभावक वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़ेंगे.

उन्होंने बताया कि (Education Minister Govind Singh Thakur) कोरोना के संकट काल के चलते प्रदेश में पिछले दो वर्षों से यह आयोजन नहीं हो पाया लेकिन अब इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा. समारोह में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे. प्रदेशभर में 20 हजार बच्चों को ये लैपटॉप दिए जा रहे हैं. इससे जहां बच्चों को पढ़ाई में सहूलियत होगी वहीं, उनकी देखा-देखी अन्य बच्चों में भी पढ़ाई में और अच्छा करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह में प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ शिक्षा संवाद भी करेंगे, जिससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा.

मंडी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम

बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ पड्डल मैदान का निरीक्षण किया. बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम मंडी की महापौर दिपाली जसवाल, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, नगर निगम पार्षद, शिक्षा विभाग मंडी के उच्च और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, डाइट मंडी के प्रिंसिपल एवं वल्लभ कॉलेज के प्रतिनिधियों सहित अन्य शिक्षाविद और अधिकारी उपस्थित रहे.

मंडी: मंडी में 8 जून को राज्य स्तरीय शिक्षा संवाद एवं लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Interaction Program In Mandi) ने यह जानकारी समारोह के आयोजन पर चर्चा को लेकर शनिवार को मंडी में बुलाई एक उच्चस्तरीय बैठक के उपरांत दी. हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय समारोह में जहां मंडी और आसपास के जिलों के लैपटॉप वितरण स्कीम के लाभार्थी, मेधावी बच्चों समेत अन्य विद्यार्थी, शिक्षाविद और अभिभावक पड्डल मैदान में माजूद रहेंगे वहीं, प्रदेशभर के लाभार्थी विद्यार्थी, शिक्षाविद और अभिभावक वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़ेंगे.

उन्होंने बताया कि (Education Minister Govind Singh Thakur) कोरोना के संकट काल के चलते प्रदेश में पिछले दो वर्षों से यह आयोजन नहीं हो पाया लेकिन अब इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा. समारोह में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित करेंगे. प्रदेशभर में 20 हजार बच्चों को ये लैपटॉप दिए जा रहे हैं. इससे जहां बच्चों को पढ़ाई में सहूलियत होगी वहीं, उनकी देखा-देखी अन्य बच्चों में भी पढ़ाई में और अच्छा करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समारोह में प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ शिक्षा संवाद भी करेंगे, जिससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा.

मंडी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम

बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने समारोह के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ पड्डल मैदान का निरीक्षण किया. बैठक में शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम मंडी की महापौर दिपाली जसवाल, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, नगर निगम पार्षद, शिक्षा विभाग मंडी के उच्च और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, डाइट मंडी के प्रिंसिपल एवं वल्लभ कॉलेज के प्रतिनिधियों सहित अन्य शिक्षाविद और अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.