ETV Bharat / city

जनवादी नौजवान सभा ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगें न मानने पर दी आंदोलन की चेतावनी - टिक्की

मंडी में जनवादी नौजवान सभा ने सरकार से थाटा-खोड़ाथाच, समलवास में बस सेवा की मांग की है. नौजवान सभा ने समलवास, सिधारी, टिक्की, बुग, लोट में पेयजल योजना का कार्य भी शीघ्र पूरा करने की मांग की है.

जनवादी नौजवान सभा मंडी
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:08 PM IST

मंडी: भारत की जनवादी नौजवान सभा टिक्की बुग इकाई ने सोमवार को पंचायत मुख्यालय में मांगों के लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पंचायत को मांग पत्र सौंपते हुए अपना अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया. नौजवान सभा टिक्की बूंग इकाई ने थाटा-खोड़ाथाच, समलवास के लिए बस सेवा की मांग की है.

गौरतलब है कि लगभग 2 वर्ष पहले उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गोहर के नेतृत्व में थाटा-खोड़ाथाच सड़क का सामूहिक निरीक्षण कर सड़क को बस के योग्य करार दिया गया था. प्रशासन व सरकार की अनदेखी से इस सड़क में अभी तक बस सुविधा नहीं मिल पाई है. लोगों को बस न होने की वजह से लगभग 4 पंचायतों के लोगों को मजबूरन टेंपो, ट्रक व टिप्पर में अपनी जान को हथेली में रखकर सफर करना पड़ता है.

वीडियो.

नौजवान सभा ने मांग की है कि समलवास, सिधारी, टिक्की, बुग, लोट में पेयजल योजना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए. नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद टिक्की काहर, मधा के लोगों को पीने के पानी की सुविधा नहीं मिल रही है. नौजवान सभा ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.

मंडी: भारत की जनवादी नौजवान सभा टिक्की बुग इकाई ने सोमवार को पंचायत मुख्यालय में मांगों के लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पंचायत को मांग पत्र सौंपते हुए अपना अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया. नौजवान सभा टिक्की बूंग इकाई ने थाटा-खोड़ाथाच, समलवास के लिए बस सेवा की मांग की है.

गौरतलब है कि लगभग 2 वर्ष पहले उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गोहर के नेतृत्व में थाटा-खोड़ाथाच सड़क का सामूहिक निरीक्षण कर सड़क को बस के योग्य करार दिया गया था. प्रशासन व सरकार की अनदेखी से इस सड़क में अभी तक बस सुविधा नहीं मिल पाई है. लोगों को बस न होने की वजह से लगभग 4 पंचायतों के लोगों को मजबूरन टेंपो, ट्रक व टिप्पर में अपनी जान को हथेली में रखकर सफर करना पड़ता है.

वीडियो.

नौजवान सभा ने मांग की है कि समलवास, सिधारी, टिक्की, बुग, लोट में पेयजल योजना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए. नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद टिक्की काहर, मधा के लोगों को पीने के पानी की सुविधा नहीं मिल रही है. नौजवान सभा ने कहा कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.

Intro:मंडी। भारत की जनवादी नौजवान सभा टिक्की बुग इकाई ने सोमवार को पंचायत मुख्यालय में मांगों के समर्थन पर प्रदर्शन किया और पंचायत को मांग पत्र सौंपते हुए अपना अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया। नौजवान सभा टिक्की बूंग इकाई मुख्य रूप से थाटा-खोड़ाथाच समलवास बस की मांग की।

Body:गौरतलब है कि लगभग 2 वर्ष पहले उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गोहर के नेतृत्व में सड़क का सामूहिक निरीक्षण किया गया तथा सड़क को बस योग्य करार दिया गया। परंतु प्रशासन व सरकार की अनदेखी से इस सड़क में आज तक बस सुविधा नहीं मिल पाई। जिसकी वजह से लगभग 4 पंचायतों के लोगों को मजबूरन टेंपो ट्रैक्स व टिप्पर में अपनी जान को हथेली में रखकर ओवरलोड होते हुए भी सफर करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। नौजवान सभा ने सरकार व प्रशासन के इस नकारात्मक रवैया की कड़े शब्दों में निंदा की है। नौजवान सभा ने मांग की है कि समलवास, सिधारी, टिक्की, बुग, लोट, उठाओ पेयजल योजना का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाए और कार्य को सही तरीके से किया जाए क्योंकि ठेकेदार कार्य को महज फॉर्मेलिटी के तौर पर कर रहे हैं। जिसका खामियाजा आने वाले समय पर जनता को भुगतना पड़ सकता है। नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद आज भी टिक्की काहर, मधा के लोगों को पीने के पानी की सुविधा नहीं मिल रही है। नौजवान सभा ने मांग की है कि मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। यदि मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो नौजवान सभा आने वाले समय में अपना आंदोलन और उग्र करेगी।

बाइट : महेंद्र सिंह राणा, जिला अध्यक्ष, नौजवान सभा

Conclusion:प्रदर्शन में नौजवान सभा जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा सहित विजेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, लोकेंद्र कुमार, गंगा देवी, टेक सिंह, नरेश कुमार, नरोत्तम कुमार, लोकराज, देशराज, देवी नेत्र सिंह, चमन लाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.