ETV Bharat / city

पुलिस को देखकर हाथ में पकड़ा बैग फेंक कर भागने लगा युवक, तलाशी लेने पर मिली नशे की खेप - नशीले कैप्सूल

पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार की रात तताहार के पास नाका लगाया था. इसी दौरान डली रोड की तरफ से पैदल आ रहे युवक अचानक पुलिस को सामने देखकर मौके से भाग गया. तलाशी लेने पर युवक से नशीले कैप्सूल बरामद हुए

drug smuggler arrested in mandi by sarkaghat police
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:20 PM IST

मंडी: पुलिस थाना सरकाघाट ने नाकेबंदी के दौरान नबाही पंचायत के तताहर गांव के पास एक व्‍यक्ति से 126 नशीले कैप्सूल बरामद किए है. पुलिस को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जवानों ने उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया.

जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार की रात तताहार के पास नाका लगाया था. इसी दौरान डली रोड की तरफ से पैदल आ रहे युवक अचानक पुलिस को सामने देखकर मौके से भाग गया. भागते समय युवक ने अपने दाहिने हाथ से एक कैरी बैग सड़क के किनारे फेंक दिया. नाके पर मौजूद पुलिस जवानों ने युवक को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया. तलाशी लेने पर युवक के फेंके गए कैरी बैग से 126 नशीले कैप्‍सूल बरामद किए गए.

आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार के रूप में हुई. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

मंडी: पुलिस थाना सरकाघाट ने नाकेबंदी के दौरान नबाही पंचायत के तताहर गांव के पास एक व्‍यक्ति से 126 नशीले कैप्सूल बरामद किए है. पुलिस को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जवानों ने उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया.

जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार की रात तताहार के पास नाका लगाया था. इसी दौरान डली रोड की तरफ से पैदल आ रहे युवक अचानक पुलिस को सामने देखकर मौके से भाग गया. भागते समय युवक ने अपने दाहिने हाथ से एक कैरी बैग सड़क के किनारे फेंक दिया. नाके पर मौजूद पुलिस जवानों ने युवक को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया. तलाशी लेने पर युवक के फेंके गए कैरी बैग से 126 नशीले कैप्‍सूल बरामद किए गए.

आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार के रूप में हुई. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Intro:मंडी। पुलिस थाना सरकाघाट के विशेष जांच दस्ते ने औचक छापेमारी के दौरान नबाही पंचायत के गांव तताहर के पास एक व्‍यक्ति के कब्‍जे से 126 नशीले कैप्‍सूल बरामद किए। दल को देखकर उक्‍त व्‍यक्ति ने भागने की काेेशिश की, लेकिन पुलिस जवानाेें ने उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
Body:जानकारी के अनुसार पुलिस के विशेष जांच दस्ते में शामिल एसआईयू टीम के मुख्य आरक्षी सरवन कुमार व मुख्य आरक्षी विजय कुमार, राजपाल सिंह मुकाम तताहार के पास मंगलवार रात को नाका लगाकर मौजूद थे तो एक व्यक्ति डली रोड की तरफ से पैदल आ रहा था। जो अचानक पुलिस को सामने देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा तथा भागने की कोशिश करते हुए उसने अपने दाहिने हाथ से एक कैरी बैग फेेंक दिया। उक्‍त व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से काबू में किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्‍जे से 126 नशीले कैप्‍सूल बरामद हुए। आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार पुत्र हंसराज गांंव जमसाई डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई। Conclusion:डीएसपी चंंद्रपाल सिंह ने बताया कि आराेेेेपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.