मंडी: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में द्रंग और गुम्मा में सॉल्ट प्रोडक्शन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिमला से प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) राम सुभग सिंह, दिल्ली से संयुक्त सचिव भारत सरकार राधा, हिन्दुस्तान सॉल्ट लिमिटिड के सीएमडी कमलेश, सॉल्ट कमिश्नर उदय, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर के अलावा प्रदेश व भारत सरकार के अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने अपने विचार सांझा किए.
सांसद राम स्वरूप ने कहा कि द्रंग और गुम्मा में सॉल्ट प्रोडक्शन से जुड़ी खानों को फिर से तीन माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुम्मा का नमक गुणों से भरपूर है और शुरूआती दौर में इन खानों में उत्पादन 10 से 12 टन तक किया जाएगा और धीरे-धीरे इन खानों की क्षमता एक हजार टन तक बढ़ाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि उत्पादन के बाद इसका निर्यात देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेश में भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन खानों के लिए साढ़े तीन करोड़ की राशि स्वीकृत की थी, जिससे इन खानों में काम शुरू किया गया था, लेकिन किन्हीं तकनीकी कारणों से इन खानों को बंद करना पड़ा.
उन्होंने कहा हिन्दुस्तान सॉल्ट लिमिटिड को इन खानों को फिर से शुरू करने के लिए हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने कहा इन खानों के शुरू होने से यहां के स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.
इसके अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) राम सुभग सिंह ने आश्वासन दिया कि इन खानों को फिर से शुरू करने के लिए उद्योग विभाग की ओर से सभी औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा, ताकि इन खानों के संचालन में कोई दिक्कत न आए.
उन्होंने कहा कि खानों के संचालन बारे समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी. हिन्दुस्तान सॉल्ट लिमिटिड के सीएमडी कमलेश ने बताया कि कम्पनी के पास गुम्मा और द्रंग में लगभग 133 एकड़ भूमि लीज पर है. जिस पर फिर से सॉल्ट प्रोडक्शन का काम शरू किया जाएगा.