ETV Bharat / city

आधुनिक मशीनों से सुधरेगी ऐतिहासिक पड्डल मैदान की हालत, खर्च किए जाएंगे 62 लाख 72 हजार रुपये - खेल परिषद मंडी

खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने और मैदान पर खेलते समय चोटिल होने के डर से निजात दिलाने के लिए जिला खेल परिषद मंडी आधुनिक मशीनें खरीदेगा. इसके अलावा मैदान पर उगी घास की कटाई के लिए भी आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी. वहीं, पड्डल जिम में खराब उपकरणों की भी शीघ्र मरम्मत करवाई जाएगी. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बुधवार को आयोजित जिला खेल परिषद मंडी की बैठक में यह अहम निर्णय लिए हैं.

District Sports Council Mandi will buy modern machines
फोटो.
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 6:33 PM IST

मंडी: खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने और मैदान पर खेलते समय चोटिल होने के डर से निजात दिलाने के लिए जिला खेल परिषद मंडी आधुनिक मशीनें खरीदेगा. इन मशीनों से मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान को समतल करने का काम भी किया जाएगा.

इसके अलावा मैदान पर उगी घास की कटाई के लिए भी आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी. वहीं, पड्डल जिम में खराब उपकरणों की भी शीघ्र मरम्मत करवाई जाएगी. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बुधवार को आयोजित जिला खेल परिषद मंडी की बैठक में यह अहम निर्णय लिए हैं.

जिला में खेल गतिविधियों को और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2021-22 में खेल परिषद द्वारा 62 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी. यह धनराशि पिछले साल के करीब 27 लाख 29 हजार के बजट की तुलना में लगभग 125 प्रतिशत अधिक है.

बैठक में गैर सरकार सदस्य हेमंत राज वैद्य, एम.पी वैद्य, राजा सिंह मल्होत्रा और सुनील कुमार ने भी खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार, सहित खेल परिषद के सभी सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बिना Registration हिमाचल प्रदेश में NO एंट्री, ई-पास के लिए ऐसे करें अप्लाई

मंडी: खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने और मैदान पर खेलते समय चोटिल होने के डर से निजात दिलाने के लिए जिला खेल परिषद मंडी आधुनिक मशीनें खरीदेगा. इन मशीनों से मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान को समतल करने का काम भी किया जाएगा.

इसके अलावा मैदान पर उगी घास की कटाई के लिए भी आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी. वहीं, पड्डल जिम में खराब उपकरणों की भी शीघ्र मरम्मत करवाई जाएगी. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बुधवार को आयोजित जिला खेल परिषद मंडी की बैठक में यह अहम निर्णय लिए हैं.

जिला में खेल गतिविधियों को और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2021-22 में खेल परिषद द्वारा 62 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी. यह धनराशि पिछले साल के करीब 27 लाख 29 हजार के बजट की तुलना में लगभग 125 प्रतिशत अधिक है.

बैठक में गैर सरकार सदस्य हेमंत राज वैद्य, एम.पी वैद्य, राजा सिंह मल्होत्रा और सुनील कुमार ने भी खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार, सहित खेल परिषद के सभी सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बिना Registration हिमाचल प्रदेश में NO एंट्री, ई-पास के लिए ऐसे करें अप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.