ETV Bharat / city

उपभोक्ता फोरम ने सुनाया फैसला, बीमा कंपनी कंज्यूमर को देगी 4 लाख 44 हजार 757 रुपये - इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरटी

जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजन गुप्ता और सदस्यों विभूति शर्मा और यशवंत सिंह ने सदर तहसील के पाखरी (टांडु) निवासी रंजीत सिंह पुत्र पंजकू राम की शिकायत को स्वीकार करते हुए निजी इंश्योरेंस कंपनी को 4 लाख 44 हजार 757 रुपये की राशि 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित अदा करने का फैसला सुनाया है.

District Consumer Forum orders insurance company
जिला उपभोक्ता फोरम
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 12:27 PM IST

मंडी: जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में साढ़े चार लाख रुपये की मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने का फैसला सुनाया है. कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 25 हजार रुपये हर्जाना और 10 हजार रुपये शिकायत व्यय भी अदा करना होगा.

जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजन गुप्ता और सदस्यों विभूति शर्मा और यशवंत सिंह ने सदर तहसील के पाखरी (टांडु) निवासी रंजीत सिंह पुत्र पंजकू राम की शिकायत को स्वीकार करते हुए निजी इंश्योरेंस कंपनी को 4 लाख 44 हजार 757 रुपये की राशि 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित अदा करने का फैसला सुनाया है.

शिकायत के जवाब में बीमा कंपनी का कहना था कि शिकायतकर्ता ने घटना की सूचना देरी से दी थी. फोरम ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरटी के सर्कयूलर का हवाला देते हुए कंपनी के मुआवजा निर्धारित न करने के लिए देर से सूचित करने के आधार पर खारिज कर दिया.

अधिवक्ता आरके चावला के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता का इकोमेट आइशर ट्रक बीमा कंपनी के पास पंजीकृत था. साल 2015 में वाहन दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया. शिकायतकर्ता ने दुर्घटना के बाद वाहन की क्षति संबंधी सभी दस्तावेज कंपनी के सर्वेयर को उपलब्ध करवा कर वाहन के मुआवजे की मांग की. कंपनी की ओर से मुआवजा तय नहीं किया गया जिसके चलते उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दायर की थी.

ये भी पढ़ें: शिमला में कोरोना मामले बढ़ने पर HC ने लिया स्वतः संज्ञान, 2 सप्ताह में CS से मांगा जवाब

मंडी: जिला उपभोक्ता फोरम ने बीमा कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में साढ़े चार लाख रुपये की मुआवजा राशि ब्याज सहित अदा करने का फैसला सुनाया है. कंपनी को उपभोक्ता के पक्ष में 25 हजार रुपये हर्जाना और 10 हजार रुपये शिकायत व्यय भी अदा करना होगा.

जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष राजन गुप्ता और सदस्यों विभूति शर्मा और यशवंत सिंह ने सदर तहसील के पाखरी (टांडु) निवासी रंजीत सिंह पुत्र पंजकू राम की शिकायत को स्वीकार करते हुए निजी इंश्योरेंस कंपनी को 4 लाख 44 हजार 757 रुपये की राशि 9 प्रतिशत ब्याज दर सहित अदा करने का फैसला सुनाया है.

शिकायत के जवाब में बीमा कंपनी का कहना था कि शिकायतकर्ता ने घटना की सूचना देरी से दी थी. फोरम ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरटी के सर्कयूलर का हवाला देते हुए कंपनी के मुआवजा निर्धारित न करने के लिए देर से सूचित करने के आधार पर खारिज कर दिया.

अधिवक्ता आरके चावला के माध्यम से फोरम में दायर शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता का इकोमेट आइशर ट्रक बीमा कंपनी के पास पंजीकृत था. साल 2015 में वाहन दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया. शिकायतकर्ता ने दुर्घटना के बाद वाहन की क्षति संबंधी सभी दस्तावेज कंपनी के सर्वेयर को उपलब्ध करवा कर वाहन के मुआवजे की मांग की. कंपनी की ओर से मुआवजा तय नहीं किया गया जिसके चलते उपभोक्ता ने फोरम में शिकायत दायर की थी.

ये भी पढ़ें: शिमला में कोरोना मामले बढ़ने पर HC ने लिया स्वतः संज्ञान, 2 सप्ताह में CS से मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.