मंडी: मंगलवार को डॉ. बीसी रॉय फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ होने के साथ ही प्रतियोगिता नियमों को लेकर विवाद में आ गई है. दरअसल प्रतियोगिता का ओपनिंग मुकाबला मेजबान हिमाचल प्रदेश और सिक्किम की टीमों के बीच खेला गया, लेकिन खेल मैदान में खिलाड़ियों के लिए एडी मशीन युक्त एबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण मैच कमिश्नर ने मुकाबले को शुरू करने की अनुमति नहीं दी.
बता दें कि एडी मशीन युक्त एबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण मुकाबला होने की अनुमति न मिलने से प्रबंधकों द्वारा आनन-फानन में अन्य एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उनमें से एक एंबुलेंस की एडी मशीन खराब और दूसरी मशीन चार्ज नहीं थी. ऐसे में मशीन को करीब 45 मिनट तक चार्ज किया गया, जिसके बाद कमिश्नर ने मैच को हरी झंडी दिखाई.
बता दें कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फुटबॉल एशोसिएशन( फीफा) के नार्म्स को मद्देनजर रखते हुए मुकाबले करवाए जाते हैं. फीफा के मुताबिक मुकाबलों से पहले विभिन्न प्रकार के नियमों की पूर्ण रूप से चेकिंग करके ही मैच की शुरुआत की जाती है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में सुविधाओं को लेकर तकनीकी समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि टेक्निकल समस्या की वजह से मैच देर से शुरू हुआ.
डीसी ने कहा कि फुटबॉल महासंघ के निर्देशानुसार मैच प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि मैच सिर्फ 5 मिनट की देरी से शुरू हुआ है.