मंडीः विकासखंड बाली चौकी की खोलानाल ग्राम पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जिला उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से मिला. इस दौरान लोगों ने वार्ड नबर 2 को पंचायत पुनर्गठन के तहत बनी नई पंचायत खाहरी में जोड़ने को लेकर नराजगी जाहिर कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
खोलानाल पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में हुए पंचायत पुनर्गठन के अंतर्गत नई पंचायत खाहरी का गठन हुआ है. इसके बनने से पंचायत वासियों में खुशी की लहर है, लेकिन नई पंचायत में शैहनू वार्ड नंबर1 को सम्मिलित किया गया है, जबकि शैहनू वार्ड नंबर 2 को खोलानाल पंचायत में ही रहने दिया गया है. जिसका ग्रामवासियों ने विरोध जताया है.
वहीं, खोलानाल पंचायत सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि कुछ लोग अपने वोट बैंक की राजनीति समीकरण को देखते हुए शैहनू वार्ड नंबर1 को नई पंचायत में सम्मिलित कर लिया गया है, जबकि दूसरे वार्ड को उसमें जोड़ा नहीं गया है.
बता दें कि मंडी में पंचायती राज चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मंडी में जहां सबसे ज्यादा 65 पंचायतों का गठन हुआ है. वहीं, नई पंचायतों के विरोध और समर्थन में लोगों की आपत्ति अभी भी जारी है.
खोलानाल के ग्रामीणों ने उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मांग की है कि शैहनू वार्ड नंबर दो को पंचायत पुनर्गठन के तहत नई पंचायत खाहरी में जोड़ा जाएं.
ये भी पढ़ेंः मानव भारती यूनिवर्सिटी में एडमिनिस्ट्रेटर लगने से छात्रों को मिलेगी राहत: राजेंद्र राणा