मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित नॉर्थ जोन के एकमात्र सीआरसी में 10 लाख रुपए की लागत से बहरा मशीन स्थापित कर दी गई है. जिससे हिमाचल के लोगों को नवजात शिशुओं में कान से (Deaf machine installed in CRC Sundernagar) संबंधित बीमारियों का पता लगाने के लिए बाहरी राज्यों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.
इस मशीन के स्थापित होने से हिमाचल प्रदेश की जनता को काफी राहत मिलेगी. संस्थान के प्रभारी शत्रुघ्न सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में यह मशीन केंद्र में स्थापित गई है जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी. विभागाध्यक्ष वाणी एवं श्रवण विभाग कसि रेड्डी विंथा देवी सहायक प्राध्यापक का कहना है कि यह मशीन (Deaf machine installed in CRC Sundernagar) नवजात शिशुओं में बहरापन के गुण व दोष पता लगाने में कारगर सिद्ध होगी.
उन्होंने कहा कि जल्द ही सीएमओ मंडी को पत्र लिखकर इस माध्यम से अवगत कराया जाएगा ताकि आम जनता और हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों के लोगों को इसके बारे में पता चल सके. उन्होंने कहा कि (Health facilities in CRC Sundernagar) अगर समय रहते चेकअप करवाया जाता है तो बीमारी की रोकथाम करने के लिए यह मशीन कारगर सिद्ध होगी.
ये भी पढ़ें : पर्यटन नगरी चायल में साल 2022 का पहला हिमपात, किसानों और होटल कारोबारियों के खिले चेहरे