मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर मेला समिति अध्यक्ष व डीसी मंडी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शॅाल-टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
पहाड़ी गायक सुनील मस्ती ने दी प्रस्तुति
पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर समा बांधा. सुनील मस्ती ने भेंडा तेरियां, बंगडियां, जांझर, बिंदलु, घुंघरिये इत्यादि एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. इस दौरान हिमाचली गीतों की धुन पर युवा थिरकते नजर आए.
ये लोग भी रहे मौजूद
वहीं, इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल, हीरालाल, इंदर सिंह गांधी, प्रकाश राणा, भाजपा जिला मंडी अध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
पढ़ें: वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला
पढ़ें: हिमाचल में निजी स्कूलों पर नकेल कसेगी सरकार, कैबिनेट में चर्चा के बाद आएगा विधेयक