ETV Bharat / city

सुंदरनगर रेप मामला: 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया दुष्कर्म आरोपी - कोरोना

सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को बद्दी से गिरफ्तार करके शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे कोर्ट ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले आरोपी ने जंगल में पशु चराने गई 31 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया था.

Sundernagar
सुंदरनगर
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 2:43 PM IST

सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के निहरी में 31 वर्षीय महिला के साथ 28 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बद्दी से गिरफ्तार किया है. आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्र ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी युवक को अदालत में आज पेश किया गया था, जहां से कोर्ट द्वारा आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी और आरोपी को आगामी मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया गया.

बता दें कि निहरी क्षेत्र में एक महिला जंगल में पशु चराने के लिए गई थी. इसी दौरान उसी के गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद भी युवक नहीं माना और महिला को उसके व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील मेसेज भेजने और जान से मारने की धमकियां देने लगा.

ऐसे में पीड़िता ने घटना की शिकायत बीएसएल पुलिस को दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल करवाकर आरोपी को बद्दी के मानपुरा से गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी ने पुलिस की कस्टडी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में 250 पुलिस जवानों का हुआ कोरोना टेस्ट, वॉरियर्स दिन-रात दे रहे सेवाएं:SP

सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के निहरी में 31 वर्षीय महिला के साथ 28 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को बद्दी से गिरफ्तार किया है. आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्र ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी युवक को अदालत में आज पेश किया गया था, जहां से कोर्ट द्वारा आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी और आरोपी को आगामी मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया गया.

बता दें कि निहरी क्षेत्र में एक महिला जंगल में पशु चराने के लिए गई थी. इसी दौरान उसी के गांव के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद भी युवक नहीं माना और महिला को उसके व्हाट्सएप नंबर पर अश्लील मेसेज भेजने और जान से मारने की धमकियां देने लगा.

ऐसे में पीड़िता ने घटना की शिकायत बीएसएल पुलिस को दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल करवाकर आरोपी को बद्दी के मानपुरा से गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी ने पुलिस की कस्टडी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में 250 पुलिस जवानों का हुआ कोरोना टेस्ट, वॉरियर्स दिन-रात दे रहे सेवाएं:SP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.