ETV Bharat / city

आनंद शर्मा और भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को घेरा, कहा- देश में अमीर और गरीब के बीच बढ़ रही खाई - Himachal Pradesh News

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक आनंद शर्मा व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला बोला है. शनिवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र के टकोली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को केंद्र सरकार की दोषपूर्ण नीतियां करार दिया.

congress-senior-leaders-targeted-bjp-while-addressing-a-public-meeting-in-mandi
फोटो.
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:35 PM IST

मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक आनंद शर्मा व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आए हुए थे. उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की दोषपूर्ण नीतियों व निर्णयों के चलते आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है. अब भाजपा को सत्ता से मुक्त कराने का समय आ गया है, जिसकी शुरुआत मंडी से करनी होगी. आनंद शर्मा ने कहा कि आज मोदी सरकार के द्वारा आज जिस तरह सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं, अपने संबोधन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण आज देश में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर देश की संपत्तियों को बेचकर अपने बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है, ना तो किसानों-बागवानों की सुनी जा रही है और ना ही आम जनता की कोई सुनवाई हो रही है.

आज देश में महंगाई व बेरोजगारी से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. उपचुनावों में मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को यहां से जीता कर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. वहीं, इसके उपरांत कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाकर जीत का परचम लहराएगी.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही कभी धर्म तो कभी क्षेत्रवाद की राजनीति कर समाज को बांटने का प्रयास किया है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भाजपा नेताओं से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पर भी सवाल करें. भाजपा इन सवालों से बचती आ रही है. ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाकर उन्हें गुमराह करने का पूरा प्रयास कर रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनकी जीत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के लिए उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए उनके सपनों को पूरा करना है.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम

मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक आनंद शर्मा व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आए हुए थे. उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार की दोषपूर्ण नीतियों व निर्णयों के चलते आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है. अब भाजपा को सत्ता से मुक्त कराने का समय आ गया है, जिसकी शुरुआत मंडी से करनी होगी. आनंद शर्मा ने कहा कि आज मोदी सरकार के द्वारा आज जिस तरह सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

वहीं, अपने संबोधन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण आज देश में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर देश की संपत्तियों को बेचकर अपने बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है, ना तो किसानों-बागवानों की सुनी जा रही है और ना ही आम जनता की कोई सुनवाई हो रही है.

आज देश में महंगाई व बेरोजगारी से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. उपचुनावों में मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को यहां से जीता कर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. वहीं, इसके उपरांत कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाकर जीत का परचम लहराएगी.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही कभी धर्म तो कभी क्षेत्रवाद की राजनीति कर समाज को बांटने का प्रयास किया है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भाजपा नेताओं से बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पर भी सवाल करें. भाजपा इन सवालों से बचती आ रही है. ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाकर उन्हें गुमराह करने का पूरा प्रयास कर रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनकी जीत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के लिए उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए उनके सपनों को पूरा करना है.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.