ETV Bharat / city

CM Jairam Thakur: वीरभद्र सिंह बनने की कोशिश न करें विक्रमादित्य, अभी समय लगेगा जरा संभल कर बोलें - CM Jairam Thakur

सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में प्रेसवार्ता को (CM Jairam Thakur Press conference in Mandi) संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विक्रमादित्य सहित प्रतिभा सिंह पर भी खूब जुबानी हमला बोला और प्रदेश कांग्रेस की हालत को बेहद खराब दशा में बताया. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को नसीहत दी है कि सोच- समझकर बयान दें और अपनी भाषा पर संयम रखें.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 4:35 PM IST

मंडी: पूरे देश के बाद अब प्रदेश में भी कांग्रेस के दिन लद गए हैं और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं दिख रहा है. ये बात सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता को (CM Jairam Thakur Press conference in Mandi) संबोधित करते हुए कही. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (CM Jairam Thakur Targeted Congress) और विक्रमादित्य सिंह पर तीखा जुबानी हमला बोला.

विक्रमादित्य खुद को वीरभद्र सिंह के स्तर का न समझें: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का राजनीतिक दौर अभी शुरू ही हुआ है ऐसे में संभल कर बोलना ही उनके लिए अच्छा है. वरिष्ठ नेता होने पर वीरभद्र सिंह जब इस प्रकार के बयान देते थे तो उनके मुंह पर ऐसी बातें शोभा देती थी. लेकिन विक्रमादित्य सिंह अपने आप को उस स्तर पर समझने की गलती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य को चाहिए की सोच- समझकर बयान दें और अपनी भाषा पर संयम रखें.

सीएम जयराम ठाकुर

कांग्रेस पार्टी की खराब दशा: वहीं, सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के किन्नौर दौरे के दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के सिर फूटने तक की नौबत आने पर पुलिस भेजनी पड़ी थी. इसके उपरांत सिरमौर जिले के उनके कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगू राम मुसाफिर और 5 बार के विधायक हर्षवर्धन चौहान धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेता अपने ही पार्टी के कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष धरने पर बैठ गए, इससे कांग्रेस पार्टी की खराब दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ओपीएस बहाली को लेकर किया जा रहा अध्ययन: वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर गठित कमेटी द्वारा हर पक्ष को ध्यान में रखकर अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओपीएस बहाली को लेकर जिन प्रदेशों द्वारा घोषणा की गई है उन प्रदेशों में भी अभी तक इसे लागू करने की परिस्थिति नहीं बन पा रही है. प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को लागू किया गया था. लेकिन राजनीतिक मकसद के चलते कांग्रेस द्वारा (CM Jairam Thakur Targeted Congress) वर्तमान में ओपीएस बहाली की बातें कही जा रही हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ कर्मचारियों की भावना जुड़ी हुई हुई हैं और इसको लेकर सरकार रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है.

ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर बोले सीएम: सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए बन रही डीपीआर में रनवे और टर्मिनल बनाने को लेकर एक बार फिर विचार करने के लिए कहा गया है. सीएम ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डे के टर्मिनल को बदलने से हवाई अड्डे के लिए निजी भूमि को कम मात्रा में अधिग्रहण करने की जरूरत पड़ेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हवाई अड्डे को लेकर सर्किल रेट के हिसाब से निजी भूमि अधिग्रहण किया जाएगा.

अग्निवीर की घोषणा एक ऐतिहासिक निर्णय: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर के कारण भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई हैं लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरियां और भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए विशेष योजना अग्निवीर की घोषणा करने से ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से युवाओं को सेना में जाने का मौका मिलेगा और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत होगी.

मंडी: पूरे देश के बाद अब प्रदेश में भी कांग्रेस के दिन लद गए हैं और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं दिख रहा है. ये बात सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिले के सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता को (CM Jairam Thakur Press conference in Mandi) संबोधित करते हुए कही. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (CM Jairam Thakur Targeted Congress) और विक्रमादित्य सिंह पर तीखा जुबानी हमला बोला.

विक्रमादित्य खुद को वीरभद्र सिंह के स्तर का न समझें: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का राजनीतिक दौर अभी शुरू ही हुआ है ऐसे में संभल कर बोलना ही उनके लिए अच्छा है. वरिष्ठ नेता होने पर वीरभद्र सिंह जब इस प्रकार के बयान देते थे तो उनके मुंह पर ऐसी बातें शोभा देती थी. लेकिन विक्रमादित्य सिंह अपने आप को उस स्तर पर समझने की गलती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य को चाहिए की सोच- समझकर बयान दें और अपनी भाषा पर संयम रखें.

सीएम जयराम ठाकुर

कांग्रेस पार्टी की खराब दशा: वहीं, सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के किन्नौर दौरे के दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के सिर फूटने तक की नौबत आने पर पुलिस भेजनी पड़ी थी. इसके उपरांत सिरमौर जिले के उनके कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगू राम मुसाफिर और 5 बार के विधायक हर्षवर्धन चौहान धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेता अपने ही पार्टी के कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष धरने पर बैठ गए, इससे कांग्रेस पार्टी की खराब दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ओपीएस बहाली को लेकर किया जा रहा अध्ययन: वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर गठित कमेटी द्वारा हर पक्ष को ध्यान में रखकर अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओपीएस बहाली को लेकर जिन प्रदेशों द्वारा घोषणा की गई है उन प्रदेशों में भी अभी तक इसे लागू करने की परिस्थिति नहीं बन पा रही है. प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को लागू किया गया था. लेकिन राजनीतिक मकसद के चलते कांग्रेस द्वारा (CM Jairam Thakur Targeted Congress) वर्तमान में ओपीएस बहाली की बातें कही जा रही हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ कर्मचारियों की भावना जुड़ी हुई हुई हैं और इसको लेकर सरकार रास्ता निकालने की कोशिश कर रही है.

ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर बोले सीएम: सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए बन रही डीपीआर में रनवे और टर्मिनल बनाने को लेकर एक बार फिर विचार करने के लिए कहा गया है. सीएम ने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डे के टर्मिनल को बदलने से हवाई अड्डे के लिए निजी भूमि को कम मात्रा में अधिग्रहण करने की जरूरत पड़ेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हवाई अड्डे को लेकर सर्किल रेट के हिसाब से निजी भूमि अधिग्रहण किया जाएगा.

अग्निवीर की घोषणा एक ऐतिहासिक निर्णय: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर के कारण भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई हैं लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरियां और भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए विशेष योजना अग्निवीर की घोषणा करने से ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से युवाओं को सेना में जाने का मौका मिलेगा और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.