शिमला: मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख जाहिर करते हुए उनके साथ हुई अंतिम मुलाकातों का जिक्र कर उन्हें याद किया है. सीएम ने कहा कि आज सुबह जब यह सूचना मुझे मिली तो विश्वास नहीं हुआ. इसलिए मैंने फिर से कन्फर्म किया. सांसद का निधन हिमाचल के लिए बड़ी क्षति है.
राम स्वरूप शर्मा ऐसे व्यक्ति थे जिनकी सरलता उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा थी. लोगों से मिलना संपर्क करना यह उनके स्वभाव का हिस्सा था. मंडी नगर निगम चुनाव को लेकर उन्होंने मंडी में ही डेरा लगाकर चुनाव की जिम्मेदारी संभालने की बात कही थी.
सेहत को लेकर हुई थी बात
सांसद राम स्वरूप शर्मा की सेहत का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि अभी हाल ही में 12 मार्च को मंडी महाशिवरात्रि महोत्सव की जलेब में हम दोनों साथ थे. इस दौरान उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने वजन कम किया है. उसके बाद 13 मार्च को फतेहपुर में हुई मीटिंग में पहुंचे थे. ऐसा आभास नहीं था कि रामस्वरूप शर्मा हमारे बीच नहीं रहेंगे.
दिल्ली दौरे पर साथ किया चाय-नाश्ता
दिल्ली दौरे का जिक्र करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में भी वो मुझे मिले थे. प्रधानमंत्री के आवास तक छोड़ा और करीब 45 मिनट तक वहीं इंतजार करते रहे. उसके बाद मुझे साथ में केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल के पास ले गए. मीटिंग पहले से तय थी लेकिन पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त थे, इसलिए हमने वहीं साथ में चाय-नाश्ता किया.
सबसे बड़े मार्जिन से जीता था चुनाव
सीएम ने कहा अपने क्षेत्र की समस्याओं को पत्र के माध्यम से मुझे लिखते थे. अधिकारियों के साथ भी उनका संपर्क लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए रहता था. मंडी क्षेत्र से बड़े-बड़े दिग्गज सांसद रहे लेकिन सबसे बड़ी जीत उनकी रही. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच उनकी सहजता बहुत अच्छी थी. इसलिए जब हम अपने संगठन के बीच कार्यकर्ताओं के समर्पण की बात करते हैं तो उनका नाम सबसे ऊपर होता है.
ये भी पढ़ें: क्या तनाव में थे सांसद रामस्वरूप शर्मा, सेहत को लेकर थी परेशानी