मंडी: हिमाचल प्रदेश में चुनावों के दौरान कुछ दल दस दिनों के अंदर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की बात कह रहे हैं. लेकिन जिन राज्यों में विरोधियों की सरकारों को बने हुए 10 महीने से ज्यादा का समय हो गया वहां कर्मचारियों को पुरानी पेंशन अभी तक नहीं मिली. इससे यह साफ होता है (CM Jairam Thakur On OPS) कि कांग्रेस केवल प्रदेश के कर्मचारियों को गुमराह करने में लगी हुई है. यह तंज हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में सराज सर्व अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर कसा.
वहीं, इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में 75 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास भी किए. थुनाग में आयोजित कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन तो क्या सैलरी भी समय पर नहीं मिल पा रही है. वहां पर सरकारें पुरानी पेंशन को लेकर मात्र औपचारिकताओं के दौर तक ही सिमट कर रही गई है.
उन्होंने कहा कि विरोधी दल केवल प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के नाम पर गुमराह करने में लगे हैं. उन्होंने कर्मचारियों से इन दलों के बहकावे में न आने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में सरकार बनने के बाद विरोधी पेंशन का शोर मचा रहे हैं लेकिन यह केंद्र सरकार की मदद के बिना संभव नहीं है. वहीं, इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी प्रदेश सरकार की रीढ़ हैं और मौजूदा प्रदेश सरकार हिमाचल के कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों और हितों को लेकर कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने कर्मचारियों के अधिकतर मसलों को हल कर दिया है और जो मसले केंद्र सरकार के हैं उन्हें भी केंद्र सरकार के समक्ष उठाया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आने वाले 20 वर्षों के लिए है, जिसके लिए सभी कर्मचारियों को मिलकर कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों के लिए भाजपा विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रही है जिसमें भी प्रदेश के कर्मचारी अपने मूल्यवान सुझाव दे सकते हैं. बात दें कि हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर मंडी जिला में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दो दिवसीय दौरे पर हैं जिसके पहले दिन उन्होंने थुनाग में करोड़ों की योजनओं के उद्धाटन व शिलान्यास किए. सोमवार को भी सराज के बालीचौकी में उद्धाटन व शिलान्यास के काय्रक्रम हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में पंच परमेश्वर सम्मेलन में टिकटार्थियों का बोलबाला, 17 विधानसभा क्षेत्रों से पहुंचे थे संभावित प्रत्याशी