मंडी: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में मंगलवार देर रात आग लगने से 16 मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. आगजनी की घटना में 38 परिवारों के 150 लोग प्रभावित हुए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने इस घटना पर दुख जताया है.
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घटनास्थल का दौरा कर प्रभावित परिवारों को तुरन्त राहत और पुनर्वास उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया.
मलाणा अग्निकांड पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों की सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी. इस अग्निकांड को लेकर महेश्वर सिंह को स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के ऐतिहासिक गांव मलाणा में आग का 'तांडव', पीएम मोदी ने जताया दुख