मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. बुधवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के सरोआ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की हालत खराब है. कुछ राज्यों में जहां पहले कांग्रेस की सरकार थी, अब वहां भी बीजेपी की सरकार है. आने वाले समय में हिमाचल में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उनके कार्यकर्ताओं को भी पसंद नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी में विपक्ष के नेता ने जिस तरह से भाषण दिया उससे हर कोई आहत है. कांग्रेस के नेता भी कहते हैं कि उस नेता की तो भाषा ही ऐसी है. कांग्रेस के लोगों ने भी कहा कि हमें भी उनकी ये भाषा पसंद नहीं आई. कांग्रेस नेता के भाषण से उनके कार्यकर्ता भी आहत हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडी के लोग सही समय आने पर उनको इसका जवाब देंगे.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री तो हेलीकॉप्टर से जाते हैं. ये लोग क्या बैलगाड़ी से जाते थे. हिमाचल सरकार के पास 1993 से हेलीकॉप्टर है. कांग्रेस के शासनकाल में हेलीकॉप्टर का क्या इस्तेमाल रहा, यह सभी लोगों को पता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल वैक्सीन पहुंचाने, दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने में किया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के सरोआ, द्रंग के शिवाबदर और सदर के नेला में बीजेपी प्रत्याशी रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर के पक्ष में जनसभा कर आम जन से वोट करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना उपचुनाव- रामलाल ठाकुर