ETV Bharat / city

सीएम जयराम ने थुनाग में जाना बाढ़ पीड़ितों हाल, सहायता का आश्वासन - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

CM Jairam reached Thunag, बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले के थुनाग पहुंचे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

CM Jairam reached Thunag
सीएम जयराम पहुंचे थुनाग
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 11:48 AM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिले के थुनाग पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया (CM Jairam reached Thunag ). वहीं, जयराम ठाकुर बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनका हालचाल जाना (CM Jairam met Thunag villagers). उन्होंने थुनाग में बाढ़ प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चिंता न करें, संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है. उन्हें सरकार की तरफ से संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी.

गौरतलब है कि 19 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण चिट्टी नाले में आई बाढ़ से थुनाग बाजार में पानी और मलबा भर जाने से अनेक दुकानों, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा (damage in Thunag due to rain) है.आधा से ज्यादा बाजार क्षतिग्रस्त हो गया है. लगभग 60 दुकानों व घरों में मलबा भर गया है. बहुत से निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रशासन ने सरकार की ओर से प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर सहायता मुहैया करावाई है.

सीएम जयराम ने थुनाग में जाना बाढ़ पीड़ितों हाल

मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार की ओर से और सहायता प्रदान कराने की बात कही. इससे पूर्व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य थुनाग क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री नाचन के कासन से वापस लौट गए थे ,जिसके बाद से थुनाग के प्रभावित मायूस थे. वहीं, आज मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर उनका हाल जाना और उन्हें आश्वस्त भी किया.

ये भी पढ़ें: सीएम बोले, हिमाचल के पहाड़ों को नाप आज मुख्यमंत्री बना हूं, प्रदेश की जनता का जानता हूं दर्द

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिले के थुनाग पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया (CM Jairam reached Thunag ). वहीं, जयराम ठाकुर बाढ़ प्रभावितों से मिले और उनका हालचाल जाना (CM Jairam met Thunag villagers). उन्होंने थुनाग में बाढ़ प्रभावितों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चिंता न करें, संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है. उन्हें सरकार की तरफ से संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी.

गौरतलब है कि 19 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण चिट्टी नाले में आई बाढ़ से थुनाग बाजार में पानी और मलबा भर जाने से अनेक दुकानों, घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा (damage in Thunag due to rain) है.आधा से ज्यादा बाजार क्षतिग्रस्त हो गया है. लगभग 60 दुकानों व घरों में मलबा भर गया है. बहुत से निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. प्रशासन ने सरकार की ओर से प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर सहायता मुहैया करावाई है.

सीएम जयराम ने थुनाग में जाना बाढ़ पीड़ितों हाल

मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को राहत और पुनर्वास के लिए सरकार की ओर से और सहायता प्रदान कराने की बात कही. इससे पूर्व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य थुनाग क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री नाचन के कासन से वापस लौट गए थे ,जिसके बाद से थुनाग के प्रभावित मायूस थे. वहीं, आज मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर उनका हाल जाना और उन्हें आश्वस्त भी किया.

ये भी पढ़ें: सीएम बोले, हिमाचल के पहाड़ों को नाप आज मुख्यमंत्री बना हूं, प्रदेश की जनता का जानता हूं दर्द

Last Updated : Aug 24, 2022, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.