ETV Bharat / city

PM मोदी के 27 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम जयराम पहुंचे मंडी, ब्यास नदी की उतारी आरती - CM Jairam Beas Aarti

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी स्थित पड्डल मैदान में आगामी 27 दिसंबर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 दिसंबर (PM Modi Himachal visit) को मंडी दौरा प्रस्तावित है. वे औद्योगिक निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह और प्रदेश सरकार का चार साल का सफल कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंडी के पड्डल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे. इस ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 100 से अधिक निवेशकों के आने और लगभग 20 हज़ार करोड़ के निवेश की संभावना है.

CM Jairam reached Mandi
फोटो.
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 9:43 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jai Ram Thakur on Mandi visit) शनिवार को मंडी स्थित पड्डल मैदान में आगामी 27 दिसंबर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में याद रखा जा सके.

उन्होंने आयोजन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह के लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 दिसंबर को मंडी दौरा (PM Modi Himachal visit) प्रस्तावित है. वे औद्योगिक निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह और प्रदेश सरकार का चार साल का सफल कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंडी के पड्डल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे. इस ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 100 से अधिक निवेशकों के आने और लगभग 20 हजार करोड़ के निवेश की संभावना है.

वीडियो.

इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार एवं इन्द्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी के प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने आज ब्यास नदी (CM Jairam Beas Aarti) की आरती उतारी और प्रदेश के लिए मंगलकामना की. यह कार्यक्रम जल शक्ति विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जिसे 'मेरी ब्यास सबकी आस' नाम दिया गया था.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए एडीबी के माध्यम से 2100 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है और इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ब्यास नदी के पास सुंदर घाटों के निर्माण का प्रावधान भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर वर्ष ब्यास नदी के तट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को नदियों का महत्व पता चल सके और इन्हें स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके.

CM Jairam reached Mandi
फोटो.

बता दें कि सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर मंडी में 27 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. वहीं इन्वेस्टर मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी इसी दौरान आयोजित की जाएगी. हालांकि सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के दौरे पर अभी कुछ भी नहीं बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे अलग से प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देंगे.

ये भी पढे़ं- नाहन में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता का समापन, शिमला को हराकर मंडी बना चैंपियन

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jai Ram Thakur on Mandi visit) शनिवार को मंडी स्थित पड्डल मैदान में आगामी 27 दिसंबर, 2021 को प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस रैली की सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में याद रखा जा सके.

उन्होंने आयोजन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाले ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह के लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 दिसंबर को मंडी दौरा (PM Modi Himachal visit) प्रस्तावित है. वे औद्योगिक निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह और प्रदेश सरकार का चार साल का सफल कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंडी के पड्डल मैदान में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे. इस ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 100 से अधिक निवेशकों के आने और लगभग 20 हजार करोड़ के निवेश की संभावना है.

वीडियो.

इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक राकेश जम्वाल, विनोद कुमार एवं इन्द्र सिंह गांधी, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी के प्रस्तावित दौरे से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने आज ब्यास नदी (CM Jairam Beas Aarti) की आरती उतारी और प्रदेश के लिए मंगलकामना की. यह कार्यक्रम जल शक्ति विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जिसे 'मेरी ब्यास सबकी आस' नाम दिया गया था.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लिए एडीबी के माध्यम से 2100 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है और इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ब्यास नदी के पास सुंदर घाटों के निर्माण का प्रावधान भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर वर्ष ब्यास नदी के तट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को नदियों का महत्व पता चल सके और इन्हें स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके.

CM Jairam reached Mandi
फोटो.

बता दें कि सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर मंडी में 27 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. वहीं इन्वेस्टर मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी इसी दौरान आयोजित की जाएगी. हालांकि सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के दौरे पर अभी कुछ भी नहीं बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे अलग से प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देंगे.

ये भी पढे़ं- नाहन में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता का समापन, शिमला को हराकर मंडी बना चैंपियन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.