ETV Bharat / city

तथ्यों से हटकर बात करना और असत्य बोलना कौल सिंह ठाकुर की आदत: CM जयराम

सीएम जयराम ठाकुर मंडी जिले के दौरे पर हैं. रविवार को अपने दौरे के आखिरी दिन सीएम ने द्रग विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा.

cm-jairam-laid-the-foundation-stone-of-developmental-schemes-in-drang-assembly-constituency
फोटो.
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 5:25 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23-25 जुलाई तक अपने गृह जिला मंडी के दौरे पर हैं, अपने दौरे के अंतिम दिन रविवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया. भगोट में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जहां पूर्व में रही सरकारों को निशाने पर लिया. वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर भी जुबानी हमले किए.

सीएम ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों की गलत नीतियों के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा नहीं हो सका. कांग्रेस के 50 वर्षों के शासन के बाद भी प्रदेश में सिर्फ 50 वेंटिलेटर थे जबकि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 500 वेंटिलेटर प्रदेश को दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर नहीं बना पाए.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कौल सिंह ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन में इतने उद्घाटन इससे पहले द्रंग और सराज में कभी नहीं हुए हैं. यदि हुए हैं तो कौल सिंह ठाकुर उसकी जानकारी सांझा करें ताकि हम भी उसके बारे में जान सकें. उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर का सराज में ससुराल है इसलिए शायद उन्हें सराज की ज्यादा याद आती है और वहीं के विकास कार्य नजर आते हैं.

सीएम ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर ने आजकल द्रंग आना छोड़ दिया है, उन्होंने विधायक जवाहर ठाकुर को मजाकिया अंदाज में कौल सिंह ठाकुर को द्रंग का भ्रमण करवाने की बात कही. जयराम ठाकुर ने कहा कि तथ्यों से हटकर बात करना और असत्य बोलना कौल सिंह ठाकुर की आदत है. द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर से ज्यादा पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर उन्हें याद करते हैं. मंडी में आकर पत्रकार वार्ता करके विकास में भेदभाव के बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. जब विधानसभा में कौल सिंह ठाकुर थे तो वहां पर भी तथ्यों से हटकर और असत्य बोलना ही उनका स्वभाव था.

भटोग में आयोजित समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना. इस मौके पर उनके साथ द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: शहीद कमल देव वैद्य को CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश की सुरक्षा में हिमाचल का बड़ा योगदान

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23-25 जुलाई तक अपने गृह जिला मंडी के दौरे पर हैं, अपने दौरे के अंतिम दिन रविवार को द्रंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किया. भगोट में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जहां पूर्व में रही सरकारों को निशाने पर लिया. वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर भी जुबानी हमले किए.

सीएम ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों की गलत नीतियों के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा नहीं हो सका. कांग्रेस के 50 वर्षों के शासन के बाद भी प्रदेश में सिर्फ 50 वेंटिलेटर थे जबकि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 500 वेंटिलेटर प्रदेश को दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर नहीं बना पाए.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कौल सिंह ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन में इतने उद्घाटन इससे पहले द्रंग और सराज में कभी नहीं हुए हैं. यदि हुए हैं तो कौल सिंह ठाकुर उसकी जानकारी सांझा करें ताकि हम भी उसके बारे में जान सकें. उन्होंने कहा कि कौल सिंह ठाकुर का सराज में ससुराल है इसलिए शायद उन्हें सराज की ज्यादा याद आती है और वहीं के विकास कार्य नजर आते हैं.

सीएम ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर ने आजकल द्रंग आना छोड़ दिया है, उन्होंने विधायक जवाहर ठाकुर को मजाकिया अंदाज में कौल सिंह ठाकुर को द्रंग का भ्रमण करवाने की बात कही. जयराम ठाकुर ने कहा कि तथ्यों से हटकर बात करना और असत्य बोलना कौल सिंह ठाकुर की आदत है. द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर से ज्यादा पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर उन्हें याद करते हैं. मंडी में आकर पत्रकार वार्ता करके विकास में भेदभाव के बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. जब विधानसभा में कौल सिंह ठाकुर थे तो वहां पर भी तथ्यों से हटकर और असत्य बोलना ही उनका स्वभाव था.

भटोग में आयोजित समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना. इस मौके पर उनके साथ द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: शहीद कमल देव वैद्य को CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश की सुरक्षा में हिमाचल का बड़ा योगदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.