ETV Bharat / city

CM जयराम का विपक्ष पर तंज: देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू, फिर भी जनता को दे रही गारंटी - हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की गारंटी

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंडी के धर्मपुर में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सीएम जयराम ने कांग्रस पर जमकर तंज कसा है. हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर तंज (CM Jairam Attacks on Congress) कसते हुए सीएम ने कहा कि, जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है वह जनता को गारंटी दे रही है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि देश भऱ में कांग्रेस का तंबू उखड़ गया है.

CM Jairam Attacks on Congress
कांग्रेस पर सीएम जयराम ने साधा निशाना
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 6:58 PM IST

मंडी: हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भाजपा ने प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सीएम जयराम और केंद्रीय मंत्री समेत कैबिनेट मंत्री लगातार जनसभा कर सरकार की योजनाओं से जनता को रू-ब-रू करा रहे हैं. वहीं. इसी कड़ी में गुरुवार को मंडी के धर्मपुर में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना (CM Jairam Attacks on Congress) साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को गारंटी देने में लगी हुई है जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है.

'हिमाचल में बदलेगा रिवाज': सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में धीरे-धीरे सिमटती नजर आ रही है और कांग्रेस पार्टी लोगों को वादों के स्थान पर गारंटी देने पर उतर आई है. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार के हर पांच वर्ष बाद बदल जाने के रिवाज को लेकर विपक्षी तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावों के चलते लोगों को बरगलाने का प्रयास कर जनता को गारंटी देने में लगी है, जबकि हाल हि में देश में हुए विभिन्न राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को मुंहकी खानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जिसकी अपनी गारंटी नहीं है वह जनता के बीच में गारंटी दे रहे हैं. सीएम ने कहा कि जब पूरे देश में रिवाज बदल गया है तो निश्चित तौर पर हिमाचल में भी रिवाज बदलकर ही रहेगा.

कांग्रेस पर सीएम जयराम ने साधा निशाना.

'देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू': कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam rally in mandi ) ने कांग्रेस पर मजाकिया अंदाज में कहा कि कांग्रेस का तंबू तो पूरे देश में उखड़ गया है और वे हिमाचल में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने 75 वर्षों के प्रगतिशील हिमाचल कार्यक्रम मना रही है, जिससे भी कांग्रेस को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का तंबू तो केंद्र से लेकर प्रदेश तक है, लेकिन कांग्रेस का देश व प्रदेश से सफाया जारी है.

cm jairam rally in mandi
धर्मपुर में रैली को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर.

धर्मपुर को सीएम जयराम की सौगात: वहीं, अपने एक दिवसीय दौरो के दौरान सीएम जयराम ठाकुर (Cm jairam visit dharampur) ने धर्मपुर के सिद्धपुर और चोलथरा में 977 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास भी किया. इस दौरान सीएम ने मंडी के धर्मपुर में विद्युत विभाग के सर्किल ऑफिस, सिविल जज कोर्ट, फायर स्टेशन, श्रमिक कल्याण बोर्ड का उप कार्यालय खोलने आदि घोषणाएं भी की. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Visit mandi), जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह सहित भाजपा विधायक व विभागाधिकारी मौजूद रहे.

cm jairam rally in mandi
धर्मपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम और अनिल शर्मा कमरा नंबर 103 में मिले, दरवाजा खुलते ही चर्चाओं का दौर शुरू

मंडी: हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भाजपा ने प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सीएम जयराम और केंद्रीय मंत्री समेत कैबिनेट मंत्री लगातार जनसभा कर सरकार की योजनाओं से जनता को रू-ब-रू करा रहे हैं. वहीं. इसी कड़ी में गुरुवार को मंडी के धर्मपुर में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना (CM Jairam Attacks on Congress) साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को गारंटी देने में लगी हुई है जिसकी अपनी ही गारंटी नहीं है.

'हिमाचल में बदलेगा रिवाज': सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में धीरे-धीरे सिमटती नजर आ रही है और कांग्रेस पार्टी लोगों को वादों के स्थान पर गारंटी देने पर उतर आई है. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार के हर पांच वर्ष बाद बदल जाने के रिवाज को लेकर विपक्षी तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनावों के चलते लोगों को बरगलाने का प्रयास कर जनता को गारंटी देने में लगी है, जबकि हाल हि में देश में हुए विभिन्न राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को मुंहकी खानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जिसकी अपनी गारंटी नहीं है वह जनता के बीच में गारंटी दे रहे हैं. सीएम ने कहा कि जब पूरे देश में रिवाज बदल गया है तो निश्चित तौर पर हिमाचल में भी रिवाज बदलकर ही रहेगा.

कांग्रेस पर सीएम जयराम ने साधा निशाना.

'देश में उखड़ गया कांग्रेस का तंबू': कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam rally in mandi ) ने कांग्रेस पर मजाकिया अंदाज में कहा कि कांग्रेस का तंबू तो पूरे देश में उखड़ गया है और वे हिमाचल में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने 75 वर्षों के प्रगतिशील हिमाचल कार्यक्रम मना रही है, जिससे भी कांग्रेस को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का तंबू तो केंद्र से लेकर प्रदेश तक है, लेकिन कांग्रेस का देश व प्रदेश से सफाया जारी है.

cm jairam rally in mandi
धर्मपुर में रैली को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर.

धर्मपुर को सीएम जयराम की सौगात: वहीं, अपने एक दिवसीय दौरो के दौरान सीएम जयराम ठाकुर (Cm jairam visit dharampur) ने धर्मपुर के सिद्धपुर और चोलथरा में 977 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास भी किया. इस दौरान सीएम ने मंडी के धर्मपुर में विद्युत विभाग के सर्किल ऑफिस, सिविल जज कोर्ट, फायर स्टेशन, श्रमिक कल्याण बोर्ड का उप कार्यालय खोलने आदि घोषणाएं भी की. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur Visit mandi), जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह सहित भाजपा विधायक व विभागाधिकारी मौजूद रहे.

cm jairam rally in mandi
धर्मपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम और अनिल शर्मा कमरा नंबर 103 में मिले, दरवाजा खुलते ही चर्चाओं का दौर शुरू

Last Updated : Sep 8, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.