मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 अगस्त को सरकाघाट क्षेत्र के अपने प्रवास में करोड़ों रूपये की विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री 26 अगस्त वीरवार को प्रातः साढ़े 9 बजे सरकाघाट पहुंचेंगे. वे तलाउ में 33/11 उप केंद्र का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद बलद्वाड़ा में ग्राम पंचायत नवाणी, कसमैला, धनालग चौक, जहमत और नरोला के लिए डैहर से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित खुडला-सारस-समलौण-कलथर सड़क का उद्घाटन.
अप्पर भांबला से करेड़ डढवाण सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन, सिंगल सर्कट एचटी लाईन 33/11 के उप केंद्र खुडला का शिलान्यास, अंबला गलू आंधरा हरवाण सड़क का शिलान्यास, सरकाघाट जल शक्ति मंडल के तहत विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत नरोला के लिए निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे . इसके बाद बलद्वाड़ा में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2.20 बजे गौंटा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित बग्गी-खुडडी खाहण-चनौली सड़क का उद्घाटन, जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत रोपड़ी चौक, परसादा हवाणी तथा जजैहल के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डबरमवाल- जमणवाल-मनगोह सड़क का शिलान्यास, नाबार्ड के तहत निर्मित महिला मंडल भवन कस-डुमैहर-पनयाली-तकरेड सड़क का शिलान्यास तथा संयुक्त कार्यालय भवन धोपी उप तहसील भदरोता का शिलान्यास करने के बाद गौंटा में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका सायं साढ़े 4 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें- निजी बस खाई में गिरने से बची, करीब 30 सवारियां थी सवार