ETV Bharat / city

उपचुनाव: आजादी के बाद पहली बार जो मान सम्मान मिला है उसे बरकरार रखना है: सीएम जयराम ठाकुर - himachal pradesh hindi news

मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को उप चुनावों के दौरान भाजपा व उनके खिलाफ न बोलने की नसीहत दे डाली. वहीं, उन्होंने कहा कि मंडी का उपचुनाव मंडी के लोगों के स्वाभिमान की लड़ाई है, क्योंकि मंडी जिले को आजादी के बाद पहली बार जो मान सम्मान मिला है उसे बरकरार रखना है.

Chief Minister Jairam Thakur on Congress
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 7:11 PM IST

मंडी: सूबे में चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को उप चुनावों के दौरान भाजपा व उनके खिलाफ न बोलने की नसीहत दे डाली.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वे अच्छे माहौल में चुनाव चाह रहे हैं. इन उपचुनावों में वे और उनकी पार्टी किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे और यदि विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ कुछ बोला तो फिर बोलने वालों को सुनना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने नाम लिए बिना शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह पर भी जुबानी हमला बोला.

सीएम ने कहा कि पहली बार चुनकर आए नेता कर्मचारियों को पटकने और गिद्ध दृष्टि रखने की बातें कह रहे हैं. यह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति नहीं है बल्कि सब्र में रहकर बात करना ही यहां की संस्कृति और सभ्यता रही है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी का उपचुनाव मंडी के लोगों के स्वाभिमान की लड़ाई है, क्योंकि मंडी जिले को आजादी के बाद पहली बार जो मान सम्मान मिला है उसे बरकरार रखना है.

वीडियो.

उन्होंने फिर दोहराया कि मंडी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव जीतने के बाद जब प्रदेश में आम चुनाव होंगे तो मंडी जिले के लोगों के सहयोग से 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को मंडी से BJP उम्मीदवार बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी, साइबर थाने में मामला दर्ज

मंडी: सूबे में चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर का नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को उप चुनावों के दौरान भाजपा व उनके खिलाफ न बोलने की नसीहत दे डाली.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वे अच्छे माहौल में चुनाव चाह रहे हैं. इन उपचुनावों में वे और उनकी पार्टी किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे और यदि विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ कुछ बोला तो फिर बोलने वालों को सुनना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने नाम लिए बिना शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह पर भी जुबानी हमला बोला.

सीएम ने कहा कि पहली बार चुनकर आए नेता कर्मचारियों को पटकने और गिद्ध दृष्टि रखने की बातें कह रहे हैं. यह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति नहीं है बल्कि सब्र में रहकर बात करना ही यहां की संस्कृति और सभ्यता रही है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी का उपचुनाव मंडी के लोगों के स्वाभिमान की लड़ाई है, क्योंकि मंडी जिले को आजादी के बाद पहली बार जो मान सम्मान मिला है उसे बरकरार रखना है.

वीडियो.

उन्होंने फिर दोहराया कि मंडी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव जीतने के बाद जब प्रदेश में आम चुनाव होंगे तो मंडी जिले के लोगों के सहयोग से 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को मंडी से BJP उम्मीदवार बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी, साइबर थाने में मामला दर्ज

Last Updated : Oct 7, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.