सुंदरनगर/मंडीः जिला में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए व्यापारी वर्ग भी अब सतर्कता बरत रहे हैं. इसी कड़ी में अब मंडी जिला के उपमंडल गोहर की चैलचौक सब्जी मंडी को आगामी 5 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है, जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके.
सब्जी मंडी चैलचौक के प्रधान महेंद्र पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी मंडी में कई क्षेत्रों से किसान अपनी फसल लेकर पहुंच रहे है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए सभी व्यापारियों ने शुक्रवार से आगामी 5 दिनों के लिए सब्जीमंडी चैल चौक को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया है.
प्रधान ने कहा कि उपमंडल गोहर के साथ लगती शाला पंचायत में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के आने से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जीप चालकों व किसानों का सब्जीमंडी चैल चौक में हर रोज सब्जी, फलफ्रूट व नगदी फसलों को लेकर आना जाना लगा रहता है.
इसी को देखते हुए सब्जी कमेटी व सभी व्यापारियों ने आने वाले 5 दिनों तक सब्जी मंडी को बंद करने का फैसला लिया है. वहीं, सब्जी मंडी के अन्य व्यापारियों ने भी आम जनता से सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उद्योग निदेशालय बंद