मंडी: शहर के बीचोंबीच 19 सितंबर को सुकोड़ी खड्ड से जिन दो नवजात बच्चियों के शव बरामद हुए थे उन्हें उनकी मां ने ही मौत के घाट उतारा था. कलियुगी मां हीना ने दोनों बच्चियों को रात के अंधेरे में पुल से नीचे खड्ड में फेंक दिया था. वहीं, गुरुवार को मंडी जिला पुलिस के पास दोनों बच्चियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहुंची तो उसमें उनकी मौत का कारण हैड इंजरी बताया गया है.
रात के अंधेरे में जब इसने दोनों बच्चियों को पुल से नीचे फेंका तो वे सिर के बल गिरी और गिरते ही उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अब पुलिस ने मामले से धारा 304 को हटाते हुए 302 को जोड़ दिया है. कलियुगी मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और मामले में धारा 317 पहले से ही जोड़ दी गई है. वहीं, घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी महिला की मूवमेंट भी देखी गई है.
एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी महिला जिस ऑटो से रात को बस स्टैंड से आई थी उस ऑटो चालक के बयान पुलिस ने कलम बंद किये हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी हीना के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धारा 302 को भी जोड़ा गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल का मौसम: आगामी 48 घंटों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट