1 अप्रैल से मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी का होगा आरंभ, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
वल्लभ कॉलेज में आरएसएस के वयोवृद्ध प्रचारक रहे ठाकुर राम सिंह को उनकी 107वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि 1 अप्रैल 2022 से मंडी में दूसरा प्रदेश विश्वविद्यालय (Sardar Vallabhbhai Patel University in Mandi ) आरंभ होगा. वहीं, इस दौरान उन्होंने मंडी जनपद का इतिहास व लोक संस्कृति पर हुई संगोष्ठी व कवि सम्मेलन और लोक संस्कृति को सहेजने वालों को सम्मानित भी किया. यहां पढ़ें पूरी खबरे...
सड़कों की गुणवत्ता से न करें समझौता, मौके पर जाकर अधिकारी खुद करें निरीक्षण: सांसद सुरेश कश्यप
नाहन बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सांसद सुरेश कश्यप ने जिले में चल रहे विकास कार्यों का पूरा फीडबैक लिया तो वहीं, कई मामलों में पाई गई कमियों को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Railway Recruitment 2022: सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, यहां जानिए कैसे करें आवेदन
भारतीय रेलवे ने सेंट्रल रेलवे में 2422 पदों सहित अलग-अलग जोन में 3178 पदों पर भर्तियां (vacancies in central railway) निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन भर्तियों में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल रेलवे में आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी है और सभी आवेदन ऑनलाइन (accept application online) स्वीकार किए जाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव को लेकर बैठक, एसडीएम ने दिए ये निर्देश
पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव (holi festival in palampur) का आयोजन किया जाएगा. एसडीएम (sdm palampur on holi festival ) ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप और कोविड नियमों की अनुपालना के साथ राज्य स्तरीय होली महोत्सव (state level holi festival in kangra) का आयोजन 15 से 18 मार्च तक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान पालमपुर में किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
किन्नौर में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, डीसी ने दी जानकारी
किन्नौर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2022 के उपलक्ष्य पर स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता (program on voters day in hp) का आयोजन किया जा रहा है. डीसी आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur on voter awareness campaign) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
चंद्रा घाटी में पूणा पर्व का आगाज, 23 फरवरी को राजा घेपन करेंगे भविष्यवाणी!
लाहौल-स्पीति में फागली उत्सव के बाद अब पूणा कार्यक्रम का भी (Poona festival in lahaul spiti) आगाज हो गया है. जिला लाहौल स्पीति की आराध्य देवी बोटी के स्वर्ग प्रवास से लौटने के बाद चंद्रा घाटी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है और विभिन्न गांव में ग्रामीण, देवी-देवता के स्वर्ग प्रवास से वापसी के बाद कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. राजा घेपन अपने गुर के माध्यम से 23 फरवरी को साल भर की भविष्यवाणी करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
मनाली की वादियों में लाइट..कैमरा..एक्शन, साउथ फिल्म में पायलट का रोल निभा रहे कुल्लू के वेद प्रकाश
कुल्लू-मनाली में बर्फबारी के बाद कई फिल्म यूनिट यहां पर लोकेशन देखने के लिए पहुंच चुकी है. इन दिनों जिला कुल्लू की उझी घाटी में साउथ फिल्म की शूटिंग (film shooting in kullu manali) हो रही है. साउथ के कलाकारों के अलावा कुछ स्थानीय युवाओं को भी अभिनय करने का मौका दिया गया है. जिसमें ढालपुर निवासी वेद प्रकाश तमिल फिल्म में बतौर पायलट नजर आएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
हिमाचल में चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक का छठा दिन, मरीजों की बढ़ी परेशानी
हिमाचल प्रदेश में चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक (hp doctors pen down strike) का आज छठा दिन है. डॉक्टर्स की ये हड़ताल करीब सात दिनों तक चलेगी. प्रदेश के सभी अस्पतालों में चल रही चिकित्सकों की स्ट्राइक के कारण मरीजों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
मंडी में एलपीजी सिलेंडर में धमाका, एक ही परिवार के 10 लोग झुलसेयूपी के योगेश कुमार और राकेश कुमार मंडी के रामनगर में दो कमरों में किराये पर रहते थे. मंगलवार सुबह जब परिवार खाना खा रहा था, तो गैस लीक होने से एलपीजी सिलिंडर में अचानक जोरदार धमाका (Blast in LPG cylinder in Mandi) हुआ और दोनों कमरों में आग लग गई. इससे दोनों परिवार आग की चपेट में आ गए. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
सावधान! हिमाचल में मौसम फिर बदलेगा करवट, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने (Weather update himachal pradesh) वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. सोमवार को प्रदेश भर में मौसम साफ (weather clear in shimla) बना रहा. शिमला में धूप खिली रहने से लोगों को ठंड से भी राहत मिली, लेकिन आगामी 48 घंटों में शिमला में भी मौसम खराब रहने की संभावना है, लेकिन बर्फबारी की संभावना कम है. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
हिमाचल में IPS और HAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें सूची
हिमाचल सरकार ने पुलिस विभाग में आईपीएस और एचपीएस (Officers Transfer in Himachal) अधिकारियों के तबादले (IPS and HAS Officers Transfer) किए हैं. प्रदेश सरकार ने कुल 13 अधिकारियों के तबादले किए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
ये भी पढ़ें : एसएमसी और कंप्यूटर शिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाने की उठी मांग, हिमाचल शिक्षक महासंघ CM से करेगा चर्चा