ETV Bharat / city

Boxer Ashish chaudhary: कॉमनवेल्थ गेम्स में दमखम दिखाएगा BOXER आशीष चौधरी - Latest Himachal Pradesh News in Hindi

28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बॉक्सिंग मुकाबलों में सुंदरनगर के बॉक्सर एवं टोक्यो ऑलपिंयन आशीष चौधरी भी अपने (Boxer Ashish chaudhary) मुक्कों का दम दिखायेंगे. आशीष चौधरी ने 80 किलो भार वर्ग में आयोजित होने वाले बॉक्सिंग मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Boxer Ashish chaudhary
मुक्केबाज आशीष चौधरी
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 8:26 PM IST

मंडी: 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बॉक्सिंग मुकाबलों में सुंदरनगर के बॉक्सर एवं टोक्यो ऑलपिंयन आशीष चौधरी भी अपने मुक्कों का दम दिखायेंगे. आशीष चौधरी ने 80 किलो भार वर्ग में आयोजित होने वाले बॉक्सिंग मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आशीष चौधरी के क्वालीफाई करने से हिमाचल प्रदेश के खेल प्रेमियों सहित सुंदरनगर में खुशी की लहर है.

बड़े भाई जॉनी चौधरी ने बताया कि (Boxer Ashish chaudhary) आशीष चौधरी 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के बाद राष्ट्रमंडल खेल के लिए आशीष चौधरी का चयन होना बड़ी उपलब्धि है. जॉनी चौधरी ने कहा है कि उन्हें पूरी आशा है कि राष्ट्रमंडल खेलों में आशीष चौधरी बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा करेंगे. इधर, विधायक राकेश जम्वाल ने आशीष चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

वीडियो.
यह रहा है अब तक का सफर: आशीष चौधरी ने बॉक्सिंग में (Boxer Ashish chaudhary) राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियां हासिल की है. वह जहां टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं. वहीं, अप्रैल माह में उन्होंने थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 81 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है. इससे पूर्व वह नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में रजत, इंडोनेशिया में हुई एशिया टेस्ट इवेंट इंटरनेशनल प्रतियोगिता में और आर्मी स्पोर्ट्स संस्थान पुणे में हुई सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भी आशीष ने कांस्य पदक जीता था. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन में 21वीं इंटरनेशनल बॉक्सिंग, रशिया में 10वीं इंटरनेशनल बॉक्सिंग, राउंड रोबिन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट, विश्व सीरीज ऑफ बॉक्सिंग, इंडिया ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी वह भाग ले चुके हैं. वह बुल्गारिया में हुए 70वें स्ट्रेंडजा कप और प्रेजिडेंट कप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

मंडी: 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान बॉक्सिंग मुकाबलों में सुंदरनगर के बॉक्सर एवं टोक्यो ऑलपिंयन आशीष चौधरी भी अपने मुक्कों का दम दिखायेंगे. आशीष चौधरी ने 80 किलो भार वर्ग में आयोजित होने वाले बॉक्सिंग मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आशीष चौधरी के क्वालीफाई करने से हिमाचल प्रदेश के खेल प्रेमियों सहित सुंदरनगर में खुशी की लहर है.

बड़े भाई जॉनी चौधरी ने बताया कि (Boxer Ashish chaudhary) आशीष चौधरी 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के बाद राष्ट्रमंडल खेल के लिए आशीष चौधरी का चयन होना बड़ी उपलब्धि है. जॉनी चौधरी ने कहा है कि उन्हें पूरी आशा है कि राष्ट्रमंडल खेलों में आशीष चौधरी बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा करेंगे. इधर, विधायक राकेश जम्वाल ने आशीष चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.

वीडियो.
यह रहा है अब तक का सफर: आशीष चौधरी ने बॉक्सिंग में (Boxer Ashish chaudhary) राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियां हासिल की है. वह जहां टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं. वहीं, अप्रैल माह में उन्होंने थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 81 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है. इससे पूर्व वह नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में रजत, इंडोनेशिया में हुई एशिया टेस्ट इवेंट इंटरनेशनल प्रतियोगिता में और आर्मी स्पोर्ट्स संस्थान पुणे में हुई सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भी आशीष ने कांस्य पदक जीता था. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन में 21वीं इंटरनेशनल बॉक्सिंग, रशिया में 10वीं इंटरनेशनल बॉक्सिंग, राउंड रोबिन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट, विश्व सीरीज ऑफ बॉक्सिंग, इंडिया ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी वह भाग ले चुके हैं. वह बुल्गारिया में हुए 70वें स्ट्रेंडजा कप और प्रेजिडेंट कप में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.