ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर गिरेगी गाज, प्रभारी ने बुलाई समीक्षा बैठक

पंचायतीराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की करारी हार को पार्टी हाईकमान ने गंभीरता से लिया है. ऐसे में करसोग कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने समीक्षा बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.

block congress committee review meeting
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:30 PM IST

करसोग: पंचायतीराज चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने समीक्षा बैठक बुलाई है जिसमें हार के कारणों पर चर्चा होगी. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी को खत्म करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में नया चेहरा उतारने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है.

कांग्रेस की होगी समीक्षा बैठक

कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है. पंचायतीराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की करारी हार को पार्टी हाईकमान ने गंभीरता से लिया है. ऐसे में करसोग कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने समीक्षा बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को बैठक बुलाने के निर्देश

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को इस बारे में जल्द से जल्द बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. करसोग विकासखंड में हुए पंचायतीराज चुनाव में दो धड़ों के आपसी टकराव की वजह से कांग्रेस को जिला परिषद सहित पंचायत समिति, प्रधान व उप प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

कांग्रेस को चुनाव में मिली करारी हार

पंचायतीराज संस्थाओं में एक ही पद के लिए कांग्रेस के दो से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने से पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही धड़ों की तरफ से उम्मीदवारों को बिठाने के लिए जमीनी स्तर पर किए गए कोई प्रयास नजर नहीं आए.

कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज

विधानसभा में पार्टी टिकट की लालसा पाले दोनों ही धड़े कार्यक्रताओं की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते थे. ऐसे में दोनों ही धड़ों के लोगों ने सामने न आकर अंदरखाते ही पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया जिसका खामियाजा कांग्रेस को हार के रूप में भुगतना पड़ा है.

बीजेपी में कम दिखी गुटबाजी

वहीं, बीजेपी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल मानकर मैदान में उतरी थी जिस वजह से करसोग में कांग्रेस की तुलना में बीजेपी के अंदर की गुटबाजी कुछ कम नजर आई. इसी का परिणाम था कि बीजेपी को जिला परिषद में तीन सीटें और पंचायत समिति की करीब 15 सीटें जीतने के तौर पर मिला.

चुनावों में हार को लेकर समीक्षा बैठक

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में कांग्रेस की हुई बड़ी हार के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में नया चेहरा उतारे जाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. करसोग कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र शर्मा का कहना है कि पंचायतीराज चुनावों में हार की समीक्षा बैठक की जाएगी. इस बारे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करसोग को जल्द बैठक बुलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर: भाजपा-कांग्रेस के कई दिग्गजों की पंचायत चुनाव में हार, कांग्रेस के बजाए BJP को तगड़ा झटका

करसोग: पंचायतीराज चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने समीक्षा बैठक बुलाई है जिसमें हार के कारणों पर चर्चा होगी. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में गुटबाजी को खत्म करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में नया चेहरा उतारने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है.

कांग्रेस की होगी समीक्षा बैठक

कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है. पंचायतीराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की करारी हार को पार्टी हाईकमान ने गंभीरता से लिया है. ऐसे में करसोग कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने समीक्षा बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को बैठक बुलाने के निर्देश

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को इस बारे में जल्द से जल्द बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. करसोग विकासखंड में हुए पंचायतीराज चुनाव में दो धड़ों के आपसी टकराव की वजह से कांग्रेस को जिला परिषद सहित पंचायत समिति, प्रधान व उप प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

कांग्रेस को चुनाव में मिली करारी हार

पंचायतीराज संस्थाओं में एक ही पद के लिए कांग्रेस के दो से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने से पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही धड़ों की तरफ से उम्मीदवारों को बिठाने के लिए जमीनी स्तर पर किए गए कोई प्रयास नजर नहीं आए.

कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज

विधानसभा में पार्टी टिकट की लालसा पाले दोनों ही धड़े कार्यक्रताओं की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते थे. ऐसे में दोनों ही धड़ों के लोगों ने सामने न आकर अंदरखाते ही पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया जिसका खामियाजा कांग्रेस को हार के रूप में भुगतना पड़ा है.

बीजेपी में कम दिखी गुटबाजी

वहीं, बीजेपी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल मानकर मैदान में उतरी थी जिस वजह से करसोग में कांग्रेस की तुलना में बीजेपी के अंदर की गुटबाजी कुछ कम नजर आई. इसी का परिणाम था कि बीजेपी को जिला परिषद में तीन सीटें और पंचायत समिति की करीब 15 सीटें जीतने के तौर पर मिला.

चुनावों में हार को लेकर समीक्षा बैठक

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में कांग्रेस की हुई बड़ी हार के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में नया चेहरा उतारे जाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है. करसोग कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र शर्मा का कहना है कि पंचायतीराज चुनावों में हार की समीक्षा बैठक की जाएगी. इस बारे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करसोग को जल्द बैठक बुलाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर: भाजपा-कांग्रेस के कई दिग्गजों की पंचायत चुनाव में हार, कांग्रेस के बजाए BJP को तगड़ा झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.