ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर जयराम सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप

अनिल शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर को घेरा है. अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार का मंडी सदर के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं है. सदर के लोगों को इस बात का अहसास हो गया है कि उन्हें सिर्फ चुनावों के दौरान लोक लुभावन सपने दिखाए जाते हैं, जबकि बाद में वो पूरे होते ही नहीं हैं.

अनिल शर्मा, बीजेपी विधायक
अनिल शर्मा, बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 5:50 PM IST

मंडी: सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर को घेरा है. अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर चार वर्षों के कार्यकाल में सदर क्षेत्र में एक नया प्राइमरी स्कूल भी नहीं खोल पाए हैं. अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व में मंत्री रहते उन्होंने सदर क्षेत्र में सबकुछ देने का प्रयास किया, लेकिन आज बदलते दौर के साथ लोगों को अधिक सुविधाएं देने की जरूरत है.

भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मांग उठाई है कि अगर सीएम जयराम ठाकुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में आ रहे हैं तो यहां 191 मेगावाट के थाना-पलौन प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करके ही जाएं. इस प्रोजेक्ट की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अब सिर्फ धन का प्रावधान करके काम शुरू करना ही बाकी रह गया है.

वीडियो

अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व में उर्जा मंत्री रहते उन्होंने इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने के लिए हमीरपुर से कार्यालय को कोटली में शिफ्ट किया था. काफी व्यावधानों के बाद अब इसे मंजूरी मिली है. सरकार से उम्मीद है कि इसका कार्य जल्दी शुरू हो जाएगा. आज सदर एक पिछड़ा क्षेत्र बनता जा रहा है.

सरकार का यहां के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं है. सदर के लोगों को इस बात का अहसास हो गया है कि उन्हें सिर्फ चुनावों के दौरान लोक लुभावन सपने दिखाए जाते हैं, जबकि बाद में वो पूरे होते ही नहीं हैं. इस बार भी लोकसभा के उपचुनाव के चलते शायद कुछ ऐसा ही होने वाला है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला मेरा दूसरा घर, राजनीतिक सफर में बड़ा योगदान: अनुराग ठाकुर

मंडी: सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर को घेरा है. अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर चार वर्षों के कार्यकाल में सदर क्षेत्र में एक नया प्राइमरी स्कूल भी नहीं खोल पाए हैं. अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व में मंत्री रहते उन्होंने सदर क्षेत्र में सबकुछ देने का प्रयास किया, लेकिन आज बदलते दौर के साथ लोगों को अधिक सुविधाएं देने की जरूरत है.

भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मांग उठाई है कि अगर सीएम जयराम ठाकुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में आ रहे हैं तो यहां 191 मेगावाट के थाना-पलौन प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करके ही जाएं. इस प्रोजेक्ट की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और अब सिर्फ धन का प्रावधान करके काम शुरू करना ही बाकी रह गया है.

वीडियो

अनिल शर्मा ने कहा कि पूर्व में उर्जा मंत्री रहते उन्होंने इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने के लिए हमीरपुर से कार्यालय को कोटली में शिफ्ट किया था. काफी व्यावधानों के बाद अब इसे मंजूरी मिली है. सरकार से उम्मीद है कि इसका कार्य जल्दी शुरू हो जाएगा. आज सदर एक पिछड़ा क्षेत्र बनता जा रहा है.

सरकार का यहां के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं है. सदर के लोगों को इस बात का अहसास हो गया है कि उन्हें सिर्फ चुनावों के दौरान लोक लुभावन सपने दिखाए जाते हैं, जबकि बाद में वो पूरे होते ही नहीं हैं. इस बार भी लोकसभा के उपचुनाव के चलते शायद कुछ ऐसा ही होने वाला है.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला मेरा दूसरा घर, राजनीतिक सफर में बड़ा योगदान: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.