मंडी: बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कोरोना काल में विपक्ष की ओर से की जा रही बयानवाजी को आधारहीन और जिम्मेवारी से दूर भागने वाला करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दोगली बातों से जनता के बीच स्वयं ही उपहास का कारण बनते जा रहे हैं.
सीएम जयराम खुद कर रहे निगरानी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी दलों के नेताओं की राय लेकर विधानसभा सत्र को लेकर अब जो निर्णय लिया है वह प्रदेशहित में तारीफ के काबिल है. प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरी संजीदगी के साथ स्वयं कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उठाए जा रहे हर कदम की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष के नेता बंद कमरों में बैठकर सिर्फ बयानबाजी कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं.
शीतकालीन सत्र रद्द करना ऐतिहासिक निर्णय
रजत ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री स्वयं कोरोना संकट के बीच पीपीई कीट पहनकर कोविड वार्ड में संक्रमितों से मिलने पहुंचे लेकिन एक भी कांग्रेसी नेता ने इसका स्वागत नहीं किया. मंत्रीमंडल ने राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या और समारोहों में विभिन्न प्रतिबंधों के कारण 7 से 11 दिसंबर तक प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को रद्द करने की सिफारिश करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि अब विपक्ष के नेता सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस फैसले का विरोध जताने लगे हैं जबकि इस समय सत्र से जरूरी जनता की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोपरी है.
सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे
बीजेपी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने यह निर्णय भी लिया कि मंत्री, सांसद, विधायक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे. राज्य सरकार ने समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम ही आयोजित किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महामारी रोकने में कोई योगदान नहीं है और जनता के बीच जाने से भी इनको डर लगता है.
पढ़ें: निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष