ETV Bharat / city

करसोग में टला बड़ा सड़क हादसा, बस चालक की समझदारी आई काम - karsog road

करसोग में बुधवार सुबह 6.45 बजे जेंस नाला के पास सड़क पर बिछाई गई सुखी मिट्टी बारिश के कारण पूरी तरह से कीचड़ हो गई थी. इसके ऊपर चल रही एचआरटीसी की बस का पिछला हिस्सा स्किड होने के बाद नाले की ओर मुड़ गया.

Bad road condition in Karsog
करसोग में टला बड़ा सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 3:17 PM IST

करसोग: प्रदेश में सड़क हादसों में हर साल बढ़ रहे मौत के आंकड़े से भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई सबक नहीं सीखा है. करसोग पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बगशाड-सेरी सड़क पर जीएसबी बिछाने में बरती गई लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती थी लेकिन ड्राइवर की समझदारी के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

बता दें कि यह हादसा बुधवार सुबह 6.45 बजे का है जब जेंस नाला के पास सड़क पर बिछाई गई सुखी मिट्टी बारिश के कारण पूरी तरह से कीचड़ हो गई थी. इसके ऊपर चल रही एचआरटीसी की बस का पिछला हिस्सा स्किड होने के बाद नाले की ओर मुड़ गया. दो से तीन बार प्रयास के बाद भी बस नहीं निकली तो चालक से समझदारी के काम करते हुए उच्चाधिकारियों को संपर्क किया.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद बस को नाले में ही खड़ा किया गया और सवारियों को उतरकर बारिश में ही पैदल बगशाड तक जाना पड़ा. इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित करने के बाद मौके पर जेसीबी भेजी गई और सड़क में रोड़ा डाले जाने के बाद बस को दोपहर 12 बजे के बाद निकाला गया. बस चालक झाबर सिंह का कहना है कि कीचड़ के कारण बस स्किड कर गई जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई.

पहले भी लोहारली नाले के पास स्किड हुई थी बस

इसी महीने पिछले दिनों शालानी शिमला बस इसी सड़क पर लोहारली नाले के पास अधिक मिट्टी बिछाने के कारण बारिश में स्किड कर गई थी. इस दौरान बस का पिछला हिस्सा पहाड़ी से टकराने के बाद क्षति ग्रस्त हो गया था. बरसात में भी अधिक मिट्टी बिछाने के कारण सेब से लदा ट्रक स्किट हो गया, लेकिन गनीमत है कि ट्रक पहाड़ी की ओर मुड़ गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

मौसम विभाग ने पहले जारी कर दिया था येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 26 व 27 नवंबर को बारिश होने का येलो अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था. इसके बाद भी विभाग के अलर्ट पर ध्यान नहीं दिया गया और पीडब्ल्यूडी विभाग ने जीएसबी के समय मिट्टी बिछाने का कार्य जारी रखा. जीएसबी ने खयाल नहीं रखा सड़क में बिछाई गई मिट्टी बारिश के बाद कीचड़ बन सकती है.

बस सड़क खड़ा करने के निर्देश दिए गए: आरएम

क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा का कहना है कि चालक ने बस स्किड होने की सूचना दे दी थी. ऐसे में जोखिम को देखते हुए बस को स्पॉट पर ही खड़ा करने के निर्देश दिए गए. लोक निर्माण विभाग चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर का कहना है कि सूचना मिलते ही फील्ड अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम'

करसोग: प्रदेश में सड़क हादसों में हर साल बढ़ रहे मौत के आंकड़े से भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई सबक नहीं सीखा है. करसोग पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बगशाड-सेरी सड़क पर जीएसबी बिछाने में बरती गई लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती थी लेकिन ड्राइवर की समझदारी के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

बता दें कि यह हादसा बुधवार सुबह 6.45 बजे का है जब जेंस नाला के पास सड़क पर बिछाई गई सुखी मिट्टी बारिश के कारण पूरी तरह से कीचड़ हो गई थी. इसके ऊपर चल रही एचआरटीसी की बस का पिछला हिस्सा स्किड होने के बाद नाले की ओर मुड़ गया. दो से तीन बार प्रयास के बाद भी बस नहीं निकली तो चालक से समझदारी के काम करते हुए उच्चाधिकारियों को संपर्क किया.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद बस को नाले में ही खड़ा किया गया और सवारियों को उतरकर बारिश में ही पैदल बगशाड तक जाना पड़ा. इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित करने के बाद मौके पर जेसीबी भेजी गई और सड़क में रोड़ा डाले जाने के बाद बस को दोपहर 12 बजे के बाद निकाला गया. बस चालक झाबर सिंह का कहना है कि कीचड़ के कारण बस स्किड कर गई जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई.

पहले भी लोहारली नाले के पास स्किड हुई थी बस

इसी महीने पिछले दिनों शालानी शिमला बस इसी सड़क पर लोहारली नाले के पास अधिक मिट्टी बिछाने के कारण बारिश में स्किड कर गई थी. इस दौरान बस का पिछला हिस्सा पहाड़ी से टकराने के बाद क्षति ग्रस्त हो गया था. बरसात में भी अधिक मिट्टी बिछाने के कारण सेब से लदा ट्रक स्किट हो गया, लेकिन गनीमत है कि ट्रक पहाड़ी की ओर मुड़ गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

मौसम विभाग ने पहले जारी कर दिया था येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 26 व 27 नवंबर को बारिश होने का येलो अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था. इसके बाद भी विभाग के अलर्ट पर ध्यान नहीं दिया गया और पीडब्ल्यूडी विभाग ने जीएसबी के समय मिट्टी बिछाने का कार्य जारी रखा. जीएसबी ने खयाल नहीं रखा सड़क में बिछाई गई मिट्टी बारिश के बाद कीचड़ बन सकती है.

बस सड़क खड़ा करने के निर्देश दिए गए: आरएम

क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा का कहना है कि चालक ने बस स्किड होने की सूचना दे दी थी. ऐसे में जोखिम को देखते हुए बस को स्पॉट पर ही खड़ा करने के निर्देश दिए गए. लोक निर्माण विभाग चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर का कहना है कि सूचना मिलते ही फील्ड अधिकारियों को मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम'

Intro:पीडब्ल्यूडी विभाग बगशाड-सेरी सड़क पर बिछा रहा जीएसबी, बारिश से कीचड़ बनी मिट्टी, मौसम विभाग की चेतावनी का भी नहीं रखा ध्यानBody:सड़क में बिछा दी ज्यादा मिट्टी, एचआरटीसी की बस हुई स्किड, बड़ा हादसा टला, आधे रास्ते उतारने पड़े लोग, बारिश में जाना पड़ा पैदल

करसोग
प्रदेश में सड़क हादसों में हर साल बढ़ रहे मौत के आंकड़े से भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई सबक नहीं सीखा है। करसोग पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बगशाड-सेरी सड़क पर जीएसबी ( ग्रेनुलर सब बेस) बिछाने में बरती गई लापरवाही कई लोगों की जिंदगियों पर भारी पड़ सकती थी, लेकिन ड्राइवर की समझदारी के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। ये वाकया मंगलवार सुबह 6.45 बजे का है, जब जेंस नाला के पास सड़क में अधिक मिट्टी बिछाए जाने के कारण स्किड हो गई। यहां सड़क पर बिछाई गई सुखी मिट्टी बारिश के पूरी तरह से कीचड़ हो गई थी, इसके ऊपर से जब शालानी से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस को निकालने का प्रयास किया गया तो बस का पिछला हिस्सा स्किड होने के बाद नाले की ओर मुड़ गया, लेकिन दो से तीन बार प्रयास के बाद भी बस नहीं निकली तो चालक से समझदारी के काम करते हुए उच्चाधिकारियों को संपर्क किया। जिसके बाद बस की जेंस नाले में ही खड़ा किया गया और सवारियों को आड़े रास्ते में उतरने के बाद बारिश में ही पैदल बगशाड तक जाना पड़ा। ऐसे में यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित करने के बाद मोके पर जेसीबी भेजी गई और सड़क में रोड़ा डाले जाने के बाद बस दोपहर 12 बजे का बाद निकाला गया। बस चालक झाबर सिंह का कहना है कि कीचड़ के कारण बस स्किड कर गई। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को स्पॉट जे ही दे दी गई थी।

पहले भी लोहारली नाले के पास स्किड हुई थी बस:
इसी महीने पिछले दिनों शालानी शिमला बस इसी सड़क पर लोहारली नाले के पास अधिक मिट्टी बिछाने के कारण बारिश में स्किड कर गई थी। इस दौरान बस का पिछला हिस्सा पहाड़ी से टकराने के बाद क्षति ग्रस्त हो गया था। उस दौरान भी सुबह के वक्त कई लोग बस में सफर कर रहे थे। यही नहीं बरसात में भी अधिक मिट्टी बिछाने के कारण सेब से लदा ट्रक स्किट हो गया, लेकिन गनीमत है कि ट्रक पहाड़ी की ओर मुड़ गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक चंडीगढ़ मंडी के लिए सेब लेकर जा रहा था।अगले दिन सेब की पेटियां पलटने का बाद ट्रक को जेसीबी की सहायता से निकलना पड़ा था। जिस कारण ट्रक चालक और कंडक्टर को पूरी रात सड़क में बैठकर बितानी पड़ी थी। इस सड़क में अधिक मिट्टी बिछाने से इतने वाक्य पेश आने के बाद भी पीडब्ल्यूडी की लापरवाही की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग शायद किसी बड़े हादसे होने का इंतजार कर रहा है।

मौसम विभाग ने पहले जारी कर दिया था येलो अलर्ट:

मौसम विभाग ने 26 व 27 नवम्बर को बारिश होने का येलो अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था। इसके बाद भी विभाग के अलर्ट पर ध्यान नही दिया गया और पीडब्ल्यूडी विभाग ने जीएसबी के समय मिट्टी बिछाने का कार्य जारी रखा। जीएसबी के वक्त ये भी खयाल नहीं रखा गया कि सड़क में बिछाई गई लूज मिट्टी बारिश के बाद कीचड़ बन सकती है। जिस कारण ऐसी कीचड़ वाली सड़क पर वाहन चलना खतरनाक साबित हो सकता है।

बस सड़क खड़ा करने के निर्देश दिए गए: आरएम
क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा का कहना है कि चालक ने बस स्किड होने की सूचना दे दी थी। ऐसे में जोखिम को देखते हुए बस को स्पॉट पर ही खड़ा करने के निर्देश दिए गए।

मौके पर भेजमे के निर्देश: एसडीओ
लोक निर्माण विभाग चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर का कहना है कि सूचना मिलते ही फील्ड अधिकारियों को मौके पर भेजमे के निर्देश दिये गए।Conclusion:लोक निर्माण विभाग चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर का कहना है कि सूचना मिलते ही फील्ड अधिकारियों को मौके पर भेजमे के निर्देश दिये गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.