ETV Bharat / city

करसोग में सड़कों का ये कैसा विकास, गाड़ियों का हो रहा सत्यानाश

मंडी जिले के उपमंडल करसोग के अंतर्गत शाकरा से बिंदला तक सड़क का निर्माण तो कर दिया, लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क का रखरखाव करना ही भूल गया है. दरअसल इस सड़क मार्ग की हालत बेहद खस्ता है. जिस कारण वाहन (Bad condition of Shakra to Bindla road) चालकों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Bad condition of Shakra to Bindla road
करसोग में सड़कों की दुर्दशा
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 3:39 PM IST

मंडी: प्रदेश में चार सालों में किए गए विकास के दम पर मिशन रिपीट का दावा कर रही सरकार की छवि को पीडब्ल्यूडी ग्रहण लगा रहा है. यहां उपमंडल करसोग के तहत सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शाकरा से बिंदला तक सड़क का निर्माण तो कर दिया, लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क का रखरखाव करना ही भूल गया है. अभी तक (Bad condition of Shakra to Bindla road) सड़क को न पक्का किया गया है और न ही विभाग गड्ढों को भर रहा है. जिस कारण सड़क की हालत काफी खस्ता हो गई है. इस कारण आने-जाने वाली गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. हालांकि मुंगणा से बिंदला के लिए पिछले साल मार्च में ही सड़क पास की गई थी.

जिसके बाद बिंदला पंचायत सहित आसपास के (Bad condition of Shakra to Bindla road) कई गांव में रहने वाली आबादी के लिए सुविधा देने को बस सेवा को भी एक्सटेंड किया गया. इसी तरह से शाकरा से मुंगणा तक तीन साल पहले बस सेवा एक्सटेंड की गई थी. ऐसे में पिछले साल मुंगणा से आगे बिंदला के लिए बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों में नियमित तौर पर सड़क की मरम्मत होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी की लापरवाही ने लोगों के इस भरोसे को भी तोड़ दिया है. इस तरह शाकरा से बिंदला तक सड़क में गड्ढे ही नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर तो सड़क पर तेज धार वाले पत्थरों से वाहनों के टायर तक में कट लग रहे हैं. जिससे मरम्मत करवाने में वाहन मालिकों की अच्छी खासी जेब ढीली हो रही है.

स्थानीय निवासी हिमा राम चौहान का कहना है शाकरा से बिंदला तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं. जिस कारण गाड़ियों को भारी नुकसान हो रहा है. सतलुज नदी के साथ खतरनाक पहाड़ों को काट कर बनाई गई सड़क के किनारे पैराफिट भी नहीं लगे हैं, ऐसे में इस सड़क से गुजरते वक्त हमेशा अनहोनी का अंदेशा रहता है. उन्होंने कहा कि इस मामले को कई बार विभाग के ध्यान में लाया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत की जाएगी. इसके लिए जेसीबी भेजी जाएगी और जहां सड़क पर गड्ढे पड़े हैं, ऐसी जगह पर गटका डाला जाएगा. इस बारे में जरुरी निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के देवधार में फोरलेन निर्माण कार्य का विरोध, ग्रामीण ने लगाए गंभीर आरोप

मंडी: प्रदेश में चार सालों में किए गए विकास के दम पर मिशन रिपीट का दावा कर रही सरकार की छवि को पीडब्ल्यूडी ग्रहण लगा रहा है. यहां उपमंडल करसोग के तहत सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शाकरा से बिंदला तक सड़क का निर्माण तो कर दिया, लेकिन लोक निर्माण विभाग सड़क का रखरखाव करना ही भूल गया है. अभी तक (Bad condition of Shakra to Bindla road) सड़क को न पक्का किया गया है और न ही विभाग गड्ढों को भर रहा है. जिस कारण सड़क की हालत काफी खस्ता हो गई है. इस कारण आने-जाने वाली गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. हालांकि मुंगणा से बिंदला के लिए पिछले साल मार्च में ही सड़क पास की गई थी.

जिसके बाद बिंदला पंचायत सहित आसपास के (Bad condition of Shakra to Bindla road) कई गांव में रहने वाली आबादी के लिए सुविधा देने को बस सेवा को भी एक्सटेंड किया गया. इसी तरह से शाकरा से मुंगणा तक तीन साल पहले बस सेवा एक्सटेंड की गई थी. ऐसे में पिछले साल मुंगणा से आगे बिंदला के लिए बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों में नियमित तौर पर सड़क की मरम्मत होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी की लापरवाही ने लोगों के इस भरोसे को भी तोड़ दिया है. इस तरह शाकरा से बिंदला तक सड़क में गड्ढे ही नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर तो सड़क पर तेज धार वाले पत्थरों से वाहनों के टायर तक में कट लग रहे हैं. जिससे मरम्मत करवाने में वाहन मालिकों की अच्छी खासी जेब ढीली हो रही है.

स्थानीय निवासी हिमा राम चौहान का कहना है शाकरा से बिंदला तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं. जिस कारण गाड़ियों को भारी नुकसान हो रहा है. सतलुज नदी के साथ खतरनाक पहाड़ों को काट कर बनाई गई सड़क के किनारे पैराफिट भी नहीं लगे हैं, ऐसे में इस सड़क से गुजरते वक्त हमेशा अनहोनी का अंदेशा रहता है. उन्होंने कहा कि इस मामले को कई बार विभाग के ध्यान में लाया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

पीडब्ल्यूडी चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत की जाएगी. इसके लिए जेसीबी भेजी जाएगी और जहां सड़क पर गड्ढे पड़े हैं, ऐसी जगह पर गटका डाला जाएगा. इस बारे में जरुरी निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के देवधार में फोरलेन निर्माण कार्य का विरोध, ग्रामीण ने लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.