करसोग: जिला मंडी के करसोग में पीएनबी के एटीएम मशीन चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां रविवार को बस स्टैंड के समीप कैंची मोड़ में शातिरों ने पीएनबी के एटीएम घुसकर मशीन को उखाड़ दिया. इसके बाद जैसे ही मशीन को सड़क पर लाया गया, लेकिन तब तक पुलिस को मामले को भनक लग चुकी थी. जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गई.
इस बात की सूचना लगते ही शातिर मशीन को सड़क पर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मशीन कब्जे ले लिया है. जिसे बाद में बैंक के सपुर्द कर दिया है. थाना करसोग में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने बताया है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि शातिरों ने नकाब और मुहं में मास्क पहन रखे थे. मामले की तह तक जाने के लिए बाजार में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा. उन्होंने की इसके अतिरिक्त रात्रि गश्त को बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम