सरकाघाट/ मंडी: एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल सरकाघाट में भारत सरकार द्वारा स्थापित आधुनिक अटल टिंकरिंग लैब का जिला परिषद सदस्य चंद्र मोहन शर्मा ने उद्घाटन किया. टिंकरिंग लैब के शुभारंभ पर उन्होंने स्कूल स्टाफ और बच्चों को शुभकामनाएं दीं.
बच्चों से खेलों में सक्रिय होने का किया आग्रह
जिला परिषद सदस्य चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि ये बड़े गर्व की बात है कि एसपीएस इंटरनेशनल को सरकार द्वारा इस लैब को स्थापित करने का सम्मान मिला है. साथ ही उन्होंने इस मौके पर बच्चों से अपील की है कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भाग लें. अच्छे खिलाड़ी आगे बढ़ना चाहतें हैं, तो वो उसकी मदद के लिए हमेशा आगे रहेंगे.
नई तकनीक से रूबरू होंगे छात्र
चेयरमैन सुरेंद्र कुमार राणा ने अटल टिंकरिंग लैब की विशेषताओं को लेकर कहा कि इस लैब द्वारा 3डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट के जरिए नई तकनीकों से बच्चों को रूबरू होने का अवसर मिलेगा. साथ ही बच्चों को कोडिंग सिखाई जाएगी और बच्चों को 21 वीं शताब्दी के जरूरी स्किल्स और उनसे मुखातिब होने का मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शादी समारोह...अंतिम संस्कार में 50 से अधिक लोग नहीं होंगे शामिल: डीसी कांगड़ा