ETV Bharat / city

मंडी: कंपनी ने नहीं दी 3 महीने से पगार, मजदूरों ने बंद किया काम - मजदूरों ने किया काम बंद

पंडोह बाईपास टकोली फोरलेन प्रोजेक्ट का कार्य (Pandoh Bypass Takoli Four Lane Project) एफकोन कंपनी कर रही है. जिसमें 10 सुरंगों का निर्माण कार्य चला रहा है. इसमें से 4 सुरंगों का निर्माण कार्य एफकोन कंपनी ने अशोक चौहान की कंपनी को दे रखा है. अशोक चौहान कंपनी का काम आए दिन मजदूरों को तनख्वाह न दिए जाने के कारण बंद रहता है. अशोक चौहान कंपनी के मजदूरों ने कहा कि ऐसी कंपनी को इतना बड़ा कार्य सौंपा ही क्यों जाता है जो अपने मजदूरों का मासिक वेतन समय पर देने में सक्षम न हो.

Ashok Chauhan and Company is not giving salary
वेतन नहीं दे रही अशोक चौहान एंड कंपनी
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:26 PM IST

मंडी: फोरलेन में निर्माणाधीन (Pandoh Bypass Takoli Four Lane Project) अशोक चौहान एंड कंपनी ने अपने मजदूरों वर्करों को पिछले तीन महीने से तनख्वाह नहीं दी है. जिसके चलते मजदूरों में काफी रोष पैदा हो गया है. मजदूरों को तनख्वाह न मिलने के कारण अपना घर परिवार चलाना तक मुश्किल हो गया है. जानकारी देते हुए अशोक चौहान कंपनी के सीटू यूनियन के प्रधान शेर सिंह ने बताया की मजदूर सीटू यूनियन की मीटिंग अशोक चौहान कंपनी के ऑफिस के बाहर रखी गई थी. जिसमें ये तय किया गया कि जब तक तनख्वाह नहीं मिलती है तब कार्य बंद रखा जाएगा.

शेर सिंह ने बताया की कंपनी (Ashok Chauhan and Company) ने मजदूरों को पिछले तीन महीने दिसंबर,जनवरी, फरवरी महीने से तनख्वाह नहीं दी है. कम्पनी ने पिछले 22 फरवरी से निर्माण कार्य भी बंद रखा है. मजदूरों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि काम पर आना है या नहीं और न ही इस बारे कोई नोटिस लगाया गया है. कंपनी ने इस बारे यूनियन से भी कोई वार्तालाप नहीं की है. कम्पनी के इस रवैये से मजदूर आग बबूला हो रहे हैं. अगर इसी तरह मजदूरों को शोषण होता रहा तो मजदूर अपना घर परिवार नहीं चला पाएंगे.

अशोक चौहान कंपनी के मजदूरों ने कहा कि ऐसी कंपनी (Ashok Chauhan and Company) को इतना बड़ा कार्य सौंपा ही क्यों जाता है जो अपने मजदूरों का मासिक वेतन समय पर देने में सक्षम न हो. हर महीने अशोक चौहान कंपनी में मजदूरों का वेतन समय पर नहीं मिलता और अब इस बार तो तनख्वाह न मिले तीन महीने हो गए हैं. मजदूरों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि मजदूरों का पिछला तीन महीने की बकाया तनख्वाह उन्हें जल्द से जल्द दिलवाई जाए और आगामी वेतन भी हर महीने समय पर मिले.

ये भी पढे़ं: फीस निर्धारण के लिए आयोजित की जाएं अभिभावकों की आम सभाएं: छात्र अभिभावक मंच

मंडी: फोरलेन में निर्माणाधीन (Pandoh Bypass Takoli Four Lane Project) अशोक चौहान एंड कंपनी ने अपने मजदूरों वर्करों को पिछले तीन महीने से तनख्वाह नहीं दी है. जिसके चलते मजदूरों में काफी रोष पैदा हो गया है. मजदूरों को तनख्वाह न मिलने के कारण अपना घर परिवार चलाना तक मुश्किल हो गया है. जानकारी देते हुए अशोक चौहान कंपनी के सीटू यूनियन के प्रधान शेर सिंह ने बताया की मजदूर सीटू यूनियन की मीटिंग अशोक चौहान कंपनी के ऑफिस के बाहर रखी गई थी. जिसमें ये तय किया गया कि जब तक तनख्वाह नहीं मिलती है तब कार्य बंद रखा जाएगा.

शेर सिंह ने बताया की कंपनी (Ashok Chauhan and Company) ने मजदूरों को पिछले तीन महीने दिसंबर,जनवरी, फरवरी महीने से तनख्वाह नहीं दी है. कम्पनी ने पिछले 22 फरवरी से निर्माण कार्य भी बंद रखा है. मजदूरों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि काम पर आना है या नहीं और न ही इस बारे कोई नोटिस लगाया गया है. कंपनी ने इस बारे यूनियन से भी कोई वार्तालाप नहीं की है. कम्पनी के इस रवैये से मजदूर आग बबूला हो रहे हैं. अगर इसी तरह मजदूरों को शोषण होता रहा तो मजदूर अपना घर परिवार नहीं चला पाएंगे.

अशोक चौहान कंपनी के मजदूरों ने कहा कि ऐसी कंपनी (Ashok Chauhan and Company) को इतना बड़ा कार्य सौंपा ही क्यों जाता है जो अपने मजदूरों का मासिक वेतन समय पर देने में सक्षम न हो. हर महीने अशोक चौहान कंपनी में मजदूरों का वेतन समय पर नहीं मिलता और अब इस बार तो तनख्वाह न मिले तीन महीने हो गए हैं. मजदूरों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि मजदूरों का पिछला तीन महीने की बकाया तनख्वाह उन्हें जल्द से जल्द दिलवाई जाए और आगामी वेतन भी हर महीने समय पर मिले.

ये भी पढे़ं: फीस निर्धारण के लिए आयोजित की जाएं अभिभावकों की आम सभाएं: छात्र अभिभावक मंच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.