करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग के तत्तापानी के पास कार और तीन पहिया ऑटो के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटों में सवार तीन महिलाएं घायल हो गई. हादसा तत्तापानी पुल से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ. बता दें कि ये क्षेत्र जिला शिमला के सुन्नी थाना अंतर्गत पड़ता है.
घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी ले जाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद तीनों महिलाएं किसी कार्य को सुन्नी के लिए ऑटो पर सवार हुई. तत्तापानी पुल से 100 मीटर की दूरी पर ही सुन्नी से तत्तापानी की ओर आ रही एक कार और ऑटो के बीच सीधी भिड़ंत हो गई.
जिससे तीनों महिलाएं ऑटो से बाहर गिर गई और इस दौरान उनको चोटें आईं. तीनों ही महिलाओं को उपचार के लिए सुन्नी स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया. इस टक्कर में कार और ऑटो को भी नुकसान हुआ है.
इस भिड़ंत के दौरान सड़क में करीब पौना घंटे लगे जाम रहा. इस कारण बसों में सवारियों को जाम के कारण परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. टक्कर की सूचना लगते ही आसपास के क्षेत्रों के लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गई.
बताया जा रहा है कि ऑटो और कार की टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी दिनेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की जा रही है.
दो दिन में दूसरा हादसा
तत्तापानी पुल से कुछ दूरी पर दो दिनों के भीतर ये दूसरा हादसा हुआ है. इससे पहले 27 सितंबर को एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई थी. इस हादसे में नायब तहसीलदार की पत्नी और बेटी की मौत ही गई थी. इस कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे. कार नायब तहसीलदार चला रहे थे.
ये भी पढ़ें- घुमारवीं के व्यवसायी व उसके कर्मचारी से 35 हजार की ऑनलाइन ठगी, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- शिमला: कूड़ा बिल माफी के लिए पूर्व पार्षद ने खोला मोर्चा, मेयर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे