मंडी: एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने जिलावासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि आपस में दो गज की दूरी का पालन ही कोरोना वायरस से बचाव का कारगर उपाय है. इसके साथ ही मुंह को कवर करना बेहद जरूरी है.
जब भी घर से बाहर निकलें मुंह और नाक को ढंक कर ही निकलें और बाजार इत्यादि में आपस में 2 गज की दूरी रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके. एडीएम ने कहा कि जिला में आर्थिंक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बहुत से विकास कार्य शुरू हो गए हैं.
इसके अलावा कर्फ्यू में 5 घंटे की छूट के साथ सभी दुकानें खुल गई है. ऐसे में कार्य स्थलों और बाजारों में लोगों की आमद बढ़ना स्वाभाविक है. इसलिए जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग और फेस कवर के नियम का ठीक तरीके से पालन किया जाए, ताकि अपने साथ-साथ अन्यों के स्वास्थ्य की भी रक्षा हो सके.
श्रवण मांटा ने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग बाहर के राज्यों से मंडी लौटे हैं वे सभी होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करें. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों से मेलजोल से बचें. इसको लेकर प्रशासन की टीमें गांव-गांव में निगरानी कर रही हैं लेकिन जरूरी है कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें.
एडीएम श्रवण मांटा ने कहा कि सभी लोग, अपनी, अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए कोरोना से बचाव को लेकर जारी सरकार के निर्देशों का ठीक से पालन करें.
बता दें कि मंडी जिला में दो कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं जिनमें से एक युवक की मौत मंगलवार को हुई है. ऐसे में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को फेस कवर व सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य एहतिहात बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: इसी महीने घोषित होगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, लॉकडाउन के बाद होगी कक्षा 12वीं की ये परीक्षाएं