ETV Bharat / city

Alert! करसोग में सतलुज से दूर रहें लोग, नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन से छोड़ा जाएगा अतिरिक्त पानी

जिला मंडी के तहत करसोग में लोगों को सतलुज नदी से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. पहाड़ों में लगातार जारी बारिश के कारण सतलुज नदी में गाद की मात्रा बढ़ गई है. यहां से करीब 1100 क्यूमेक अतिरिक्त (Sutlej water level) पानी छोड़ा जाएगा. इस कारण सतलुज नदी का जल स्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा. ऐसे में करसोग प्रशासन ने लोगों को सतलुज नदी से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.

People stay away from Sutlej
Alert! करसोग में सतलुज से दूर रहें लोग
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 6:23 PM IST

करसोग: हिमाचल के जिला मंडी के तहत करसोग में लोगों को सतलुज नदी से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. पहाड़ों में लगातार जारी बारिश के कारण सतलुज नदी में गाद की मात्रा बढ़ गई है. ऐसे में सतलुज पर बनी नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (Nathpa Jhakri Hydro Power Station) बंद कभी भी बंद हो सकता है. जिसको देखते हुए पावर स्टेशन से मंगलवार शाम से अतिरिक्त पानी को छोड़े जाने का निर्णय लिया गया है.

यहां से करीब 1100 क्यूमेक अतिरिक्त (Sutlej water level) पानी छोड़ा जाएगा. इस कारण सतलुज नदी का जल स्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा. ऐसे में करसोग प्रशासन ने लोगों को सतलुज नदी से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. खासकर सतलुज नदी के किनारे बसे ग्रामीणों से विशेष तौर पर सतर्कता बरतें जाने की अपील की गई है. इसके अतिरिक्त पर्यटकों को भी नदी के नजदीक न जाने को कहा गया है.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर (SDM Surender Thakur) का कहना है कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाना है. ऐसे में लोग सतलुज नदी से उचित दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि इस बारे में संबंधित क्षेत्रों में जनप्रतिधियों को भी सूचित किया गया है.

ये भी पढ़ें- Buransh Juice In Kullu: चीनी से नहीं शहद से तैयार किया बुरांश का शरबत, 2 साल के परीक्षण के बाद मार्केट में उतारा

करसोग: हिमाचल के जिला मंडी के तहत करसोग में लोगों को सतलुज नदी से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है. पहाड़ों में लगातार जारी बारिश के कारण सतलुज नदी में गाद की मात्रा बढ़ गई है. ऐसे में सतलुज पर बनी नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (Nathpa Jhakri Hydro Power Station) बंद कभी भी बंद हो सकता है. जिसको देखते हुए पावर स्टेशन से मंगलवार शाम से अतिरिक्त पानी को छोड़े जाने का निर्णय लिया गया है.

यहां से करीब 1100 क्यूमेक अतिरिक्त (Sutlej water level) पानी छोड़ा जाएगा. इस कारण सतलुज नदी का जल स्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा. ऐसे में करसोग प्रशासन ने लोगों को सतलुज नदी से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. खासकर सतलुज नदी के किनारे बसे ग्रामीणों से विशेष तौर पर सतर्कता बरतें जाने की अपील की गई है. इसके अतिरिक्त पर्यटकों को भी नदी के नजदीक न जाने को कहा गया है.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर (SDM Surender Thakur) का कहना है कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाना है. ऐसे में लोग सतलुज नदी से उचित दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि इस बारे में संबंधित क्षेत्रों में जनप्रतिधियों को भी सूचित किया गया है.

ये भी पढ़ें- Buransh Juice In Kullu: चीनी से नहीं शहद से तैयार किया बुरांश का शरबत, 2 साल के परीक्षण के बाद मार्केट में उतारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.