सुंदरनगर/मंडी: कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. बल्ह युवा कांग्रेस की ओर से मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिला मंडी की एबीवीपी के दर्जनों युवाओं ने पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में कांग्रेस में शामिल हुए.
पंचायत लोहारा में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सैणी के साथ अन्य युवा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद युवाओं की ओर से पर्यावरण बचाव का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया गया.
इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष सैणी ने कहा कि युवाओं ने पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जन विरोधी नीतियों के कारण वे सभी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बल्ह क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं, वे केवल मात्र वीरभद्र सरकार और प्रकाश चौधरी के कारण ही संभव हो पाए हैं. बीजेपी युवाओं को केवल बरगलाने और ठगने का काम करती आई है.
ये भी पढ़ें- करोबार पर पड़ी कोरोना की मार, राजधानी शिमला में बंद हुए बड़े ब्रांड के शो रूम
ये भी पढ़ें- खैर के पेड़ काटने के आरोप में हरियाणा के 3 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस