मंडी: वल्लभ कॉलेज मंडी के कमरों में ईवीएम मशीनों को लंबे समय से स्टोर करने के कारण छात्रों को पढ़ाई में परिशनियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बुधवार को वल्लभ कॉलेज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी ईकाई ने एडीसी जतिन लाल को सौंपा. विद्यार्थी परिषद ने मांग उठाई है कि वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी में बीते लंबे समय से स्टोर की गई ईवीएम मशीनों को तुरंत वहां से हटाया जाए, ताकि कॉलेज के विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी ईकाई के अध्यक्ष विशाल मंडोत्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के हॉल में करने वाली थी, लेकिन वहां पर ईवीएम मशीनों को रखा गया है जिसके कारण कार्यक्रम करवाने में दिक्कत आ रही है. विशाल ने बताया कि ईवीएम ले लिए प्रशासन ने पहले ही तीन कमरे अपने कब्जे में ले रखें हैं और अब तीन और कमरों की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद में भारी रोष है.
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रशासन से मांग करता है कि महाविद्यालय हॉल से ईवीएम मशीनों को जल्द से जल्द उठाया जाए और कक्षाओं में छात्रों को हो रही परेशानी का समाधान किया जाए. इसके साथ ही विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर विद्यार्थी परिषद की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया और ईवीएम को जल्द नहीं हटाया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी. उसके बाद भी अगर समस्या का हल नहीं निकला गया तो फिर जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल की जाएगी. जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन मंडी होगा.
ये भी पढ़ें- 8 अक्टूबर को नामांकन भरेंगी प्रतिभा सिंह, बोलीं: जनता को 'राजा साहब' के काम पर भरोसा